Adani Bond Market: बॉन्ड मार्केट में अडानी लाने वाले हैं बहार, एक के बाद एक कर उतरने वाली हैं 6 कंपनियां
Adani Group Bond Sale: अडानी समूह की कई कंपनियां आने वाले दिनों में घरेलू व विदेशी बॉन्ड बाजार में उतरने की तैयारी कर रही हैं. कंपनी बड़े स्तर पर फंड रेज करने की तैयारी में है...
आने वाले दिनों में अडानी समूह की कई कंपनियां बॉन्ड बाजार में दस्तक देने वाली हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में गौतम अडानी के समूह की कम से कम 6 कंपनियां घरेलू व विदेशी बॉन्ड बाजार में उतर सकती हैं.
ये कंपनियां बेचने वाली हैं बॉन्ड
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो अडानी समूह की जो कंपनियां बॉन्ड बाजार में उतरने की तैयारी कर रही हैं, उनमें अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स एंड सेज, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी पावर जैसी लिस्टेड कंपनियां और अडानी एयरपोर्ट्स व अडानी रोड्स जैसी अनलिस्टेड कंपनियां शामिल हैं. दोनों अनलिस्टेड कंपनी अडानी एयरपोर्ट्स व अडानी रोड्स अभी अडानी एंटरप्राइजेज की अनुषंगी के रूप में काम कर रही हैं.
इंफ्रा पर करने वाली है इतना खर्च
रिपोर्ट के अनुसार, अडानी समूह की 6 कंपनियों ने घरेलू व विदेशी बाजार में बॉन्ड की बिक्री कर बड़े पैमाने पर फंड जुटाने की योजना तैयार की है. दरअसल अडानी समूह अगले एक दशक में बुनियादी संरचना परियोजनाओं पर 84 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम खर्च करने वाला है. ऐसे में कंपनी को मोटे फंड की जरूरत है.
इस तरह से फंड जुटाने की तैयारी
कारोबार विस्तार की आने वाले दिनों की योजनाओं के चलते अडानी समूह को लंबी अवधि के वित्त पोषण की भी जरूरत पड़ने वाली है. अडानी समूह लंबी अवधि के ज्यादातर फंड को विदेशी बाजारों से जुटाना चाह रही है. कंपनी की योजना है कि कुल फंड में 80 फीसदी विदेशी बाजार से जुटाए जाएं, जबकि बाकी बचे 20 फीसदी हिस्से को घरेलू बाजार से जुटाया जाए.
अभी बस इतना है घरेलू हिस्सा
अभी अडानी समूह के बॉन्ड पोर्टफोलियो में घरेलू बाजार का हिस्सा बेहद मामूली है. समूह के मौजूदा पोर्टफोलियो में घरेलू बाजार की हिस्सेदारी फिलहाल करीब 6 फीसदी है, जिसे 20 फीसदी तक ले जाने की योजना है. इस साल जनवरी में हिंडनबर्ग रिसर्च की विवादित रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह पहली बार बड़े स्तर पर फंड जुटाने का प्रयास करने जा रहा है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें: निवेश की सच्ची आजादी देते हैं म्यूचुअल फंड, इस इन्वेस्टमेंट गाइड से जानिए...कैसे!