SGX Nifty Name Change: SGX Nifty का नाम जल्द ही बदलने वाला है और इसका नाम गिफ्ट सिटी होने वाला है. 3 जुलाई 2023 से ये नया नाम लागू हो जाएगा. ये 3 जुलाई से पूरी तरह से गिफ्ट सिटी, गांधीनगर से ट्रेड होने वाला है और NSE IFSC-SGX की जगह गिफ्ट सिटी से ट्रेड होगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एक प्रवक्ता के मुताबिक ये जानकारी दी गई है. इसका अर्थ है कि एसजीएक्स निफ्टी 3 जुलाई से गिफ्ट निफ्टी के नाम से जाना जाएगा.


सिंगापुर एक्सचेंज ने नोटिस जारी कर दी बड़ी जानकारी


14 अप्रैल को, सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) ने एक नोटिस जारी कर कहा कि NSE IFSC-SGX कनेक्ट का पूर्ण पैमाने पर संचालन SGX निफ्टी डेरिवेटिव के NSE IFSC में ट्रांजिशन के जरिए 3 जुलाई 2023 को हो जाएगा.


सारी जरूरी कार्यवाही पूरी हो चुकी है


सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि सिंगापुर की रेगुलेटर मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर की ओर से सारे मंजूरी मिल चुकी हैं. इसके अलावा गिफ्ट IFSC रेगुलेटर इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी की ओर से भी सारी जरूरी कार्यवाही हो चुकी है. इसके बाद 3 जुलाई 2023 को सभी एसजीएक्स ऑर्डर्स को NSE IFSC एक्सचेंज के साथ मैचिंग के लिए ट्रांसफर कर दिया जाएगा.


SGX ने इस बारे में क्या कहा


SGX ने कहा कि एक्सचेंज की ओर से सभी ओपन पोजीशन्स को 30 जून 2023 को ऑटोमैटिक तरीके से माइग्रेट कर दिया जाएगा और लिक्विडिटी स्विच की प्रक्रिया को पूरा करने के क्रम में NSE IFSC Nifty पर सारी ओपन पोजीशन्स को स्विच कर दिया जाएगा.


जानें इस कदम से निवेशकों को क्या फायदा होगा


इस कदम से एनएससी-आईएफसी मार्केट डेटा तक निवेशकों की रियल टाइम पहुंच तो होगी ही, इसके अलावा गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी या गिफ्ट सिटी में एसजीएक्स पर मौजूद डॉलर के प्रभुतव वाले निफ्टी फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट्स में ट्रेडिंग करने में भी सक्षम हो जाएंगे और रियल टाइम अपडेट्स को भारत के कारोबार के मुताबिक सिंक्रोनाइज करते देख सकेंगे. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में गिरावट, पटना-नोएडा जैसे कई शहरों में बदल गए फ्यूल के रेट्स, जानें