Celebrity Taxpayers In 2024: बाॉलीवुड और स्पोर्ट्स के क्षेत्र से आने वाले सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पहले पायदान पर हैं. शाहरुख खान ने वित्त वर्ष 2023-24 में 92 करोड़ रुपये इनकम टैक्स (Income Tax) का भुगतान किया है. दूसरे स्थान पर तमिल फिल्मों के एक्टर विजय हैं जिन्होंने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 80 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिया है. स्पार्ट्सपर्सन में इनकम टैक्स देने के मामले में क्रिकेटर विराट कोहली  (Virat Kohli) पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 66 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिया है जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) 38 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर है. 


बालीवुड के सेलीब्रिटी टैक्सपेयर्स


फॉर्च्युन इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये इनकम टैक्स भरा है. 80 करोड़ रुपये के टैक्स भुगतान के साथ एक्टर विजय दूसरे स्थान पर और 75 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स के भुगतान के साथ सलमान खान तीसरे स्थान पर हैं. बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) ने 71 करोड़ रुपये इनकम टैक्स 2023-24 में दिया है. अजय देवगण (Ajay Devgan) ने 42 करोड़ रुपये और रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपये इनकम टैक्स भरा है.


ऋतिक रौशन ने 28 करोड़ रुपये, कपिल शर्मा ने 26 करोड़ रुपये, करीना कपूर ने 20 करोड़ रुपये, शाहिद कपूर ने 14 करोड़ रुपये, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 12 करोड़ रुपये और कैटरीना कैफ ने 11 करोड़ रुपये टैक्स भरा है. पंकज त्रिपाठी भी इस सूची में शामिल हैं. उन्होंने 11 करोड़ रुपये इनकम टैक्स चुकाया है. आमिर खान मे 11 करोड़ रुपये, मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहन लाल ने 14 करोड़ रुपये, अल्लू अर्जुन ने 14 करोड़ रुपये इनकम टैक्स का भुगतान किया है. 


सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स में क्रिकेटर्स भी


सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स बड़ी संख्या में क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. विराट कोहली 66 करोड़ रुपये के टैक्स भुगतान के साथ पहले स्थान पर हैं. माही यानि महेंद्र सिंह धोनी ने 38 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वित्त वर्ष 2023-24 में 28 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिया है. ऑलराउंडर  हार्दिक पांड्या ने 13 करोड़ रुपये तो ऋषभ पंत ने 10 करोड़ रुपये इनकम टैक्स चुकाया है.  


ये भी पढ़ें 


EPS Pensioners: 78 लाख ईपीएस पेंशनर्स के लिए राहत की खबर, 1 जनवरी 2025 से देश में कहीं भी किसी भी बैंक से ले सकेंगे पेंशन