Lotus Developers IPO: मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियलिटीअपना आईपीओ लेकर आने वाली है जिसके लिए कंपनी ने शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस कंपनी में बावीवुड स्टार्स की भी हिस्सेदारी है. इस कंपनी के निवेशकों में बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और किंग खान शाहरुख खान तो है हीं पर साथ में मनोज बाजपेयी और टाइगर श्रॉफ की भी कंपनी में हिस्सेदारी है. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कंचोलिया ने भी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियलिटी में निवेश किया हुआ है.
IPO के जरिए 792 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियलिटी (Sri Lotus Developers and Realty) ने सेबी (SEBI) के पास आईपीओ (IPO) के जरिए 792 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया है. इस आईपीओ में पूरा पैसा नए शेयर्स जारी कर जुटाया जाएगा और कंपनी में कोई भी निवेशक या प्रमोटर आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं. लोटस डेवलपर्स में 91.78 फीसदी हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर्स की है और बाकी बचे 8.22 फीसदी हिस्सेदारी बालीवुड स्टार्स के अलावा, आशीष कंचोलिया, एनएवी कैपिटल, डोवटेल ग्लोबल फंड, मिनरवा वेंचर्स और ऑपबास्केट के पास है.
अमिताभ बच्चन और शाहरुख हैं कंपनी के निवेशक
आशीष कंचोलिया ने कंपनी में 50 करोड़ रुपये निवेश कर 33.33 लाख शेयर्स खरीदे थे. इसके अलावा शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट, अमिताभ बच्चन, एकता रवि कपूर, तुषार रवि कपूर, जीतेंद्र, टाइगर जैकी श्रॉफ, राजकुमार यादव, ऋतिक रौशन, साजिद नाडियाडवाला और मनोज बाजपेयी ने 28.92 करोड़ रुपये में 19.28 लाख शेयर्स खरीदे हैं. लोटस डेवलपर्स के प्रमोटर आनंद कमलनयन पंडित, रूपा आनंद पंडित और अश्का आनंद पंडित है.
अल्ट्रा-लग्जरी और लग्जरी सेगमेंट में कंपनी मौजूद
लोटस डेवलपर्स रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स बनाती है और कंपनी अल्ट्रा-लग्जरी और लग्जरी सेगमेंट में भी मौजूद है. आईपीओ में जुटाने जा रहे रकम को कंपनी की सब्सिडियरी में निवेश किया जाएगा. Monarch नेटवर्थ और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स आईपीओ के बैंकर्स है और Kfin टेक्नोलॉजी रजिस्टरार है.
ये भी पढ़ें