Shahrukh Khan Billionaire Neighbour: मुंबई में हर दिन लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. कई लोगों के हाथ मायूसी लगती है, तो कुछ लोगों की किस्मत चमक जाती है. बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान के सुपरस्टार बनने की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है, लेकिन क्या आप उनके अरबपति पड़ोसी के बारे में जानते हैं. यह पड़ोसी एक मशहूर उद्योगपति बन चुका है जो कभी केवल 100 रुपये लेकर मुंबई आया था और आज अरबों का मालिक है. हम आज आपको मुंबई के बिजनेसमैन और शाहरुख के पड़ोसी सुभाष रुनवाल के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से एक अलग मुकाम हासिल किया है.
सुभाष रुनवाल कौन हैं?
रुनवाल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष रुनवाल मुंबई के जाने माने डेवलपर्स में से एक हैं. रुनवाल ग्रुप मॉल, लग्जरी से लेकर सामान्य लोगों के लिए अपार्टमेंट्स बनाने का काम करता है. 80 साल के रुनवाल ने अपने जीवन की शुरुआत महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर धूलिया से की थी. उनका बचपन पैसों की कमी में गुजरा. इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और इसके बाद वह 21 साल की उम्र में मुंबई पहुंच गए. उस समय उनके पास केवल 100 रुपये थे.
मुंबई में कुछ दिन काम करने के बाद वह अमेरिका में Ernst & Ernst कंपनी में बतौर सीए काम करने लगे. इस काम में उनका मन नहीं लगा और वह भारत लौट आए. इसके बाद उन्होंने रियल एस्टेट बिजनेस में उतरने का फैसला किया. उन्होंने अमेरिका में कमाई सारी संपत्ति को इस बिजनेस को शुरू करने में लगा दिया.
रियल एस्टेट सेक्टर ने बनाया बड़ा बिजनेसमैन
उन्होंने रियल एस्टेट सेक्टर में शुरुआत ठाणे में एक 22 एकड़ संपत्ति को खरीदकर की थी. इसके बाद उन्होंने यहां 10,000 वर्ग फुट में एक बड़ी हाउसिंग सोसायटी बनाई. इसके बाद सुभाष रुनवाल लोगों को सस्ती कीमत पर घर देने के लिए फेमस हो गए. साल 2002 में रुनवाल ने मुंबई के मुलुंड इलाके में अपना पहला मॉल बनाया. मुंबई में अपने शुरुआती दिनों में रुनवाल 1 BHK फ्लैट में रहते थे, मगर बाद में मुंबई के बांद्रा इलाके में शाहरुख खान के बंगले के बगल में एक आलीशान बंगला खरीदा. आज सुभाष रुनवाल की कुल संपत्ति 11,500 करोड़ रुपये से अधिक है.
ये भी पढ़ें-
US Rating Cut: फिच ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका! घटाई देश की क्रेडिट रेटिंग, जानिए क्या पड़ेगा असर