Shakti Pumps: महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा आर्डर, 2024 में 400 फीसदी रिटर्न देने के बाद भी इस मल्टीबैगर स्टॉक में लग गया अपर सर्किट
Shakti Pumps Stock: कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को पैसा बनाकर तो दिया ही है साथ में शेयरधारकों को एक के बदले में पांच बोनस शेयर भी दिया है.
Multibagger Stock Shakti Pumps: मल्टीबैगर स्टॉक Shakti Pumps के शेयरों में 13 दिसंबर 2024 के कारोबारी सत्र में भारतीय स्टॉक मार्केट (Indian Stock Market) में तेज गिरावट के बावजूद जोरदार तेजी देखी जा रही है. शक्ति पंप का शेयर में 5 फीसदी के उछाल के साथ बाद 900 रुपये के करीब 899.35 रुपये पर जा पहुंचा है. 5 फीसदी की उछाल के चलते स्टॉक में अपर सर्किट लग गया है. Shakti Pump के स्टॉक में तेजी की वजह है महाराष्ट्र सरकार से मिला 750 करोड़ रुपये से भी बड़ा ऑर्डर.
महाराष्ट्र सरकार से मिला 754 करोड़ का आर्डर
Shakti Pumps ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से 25000 पंप के लिए लेटर ऑफ एमपैनलमेंट (Letter of Empanelment) मिला है. शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड (SPIL) ने बताया कि कंपनी को मागेल त्याला सौर कृषि पंप स्कीम (Magel Tyala Saur Krushi Pump Scheme) के तहत पूरे महाराष्ट्र में 754.30 करोड़ रुपये की लागत से 25000 पंप लगाना है. कंपनी ने बताया कि महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से लेटर ऑफ एमपनैलमेंट मिलने के बाद उसे अगले एक साल के लिए लगातार आर्डर मिलता रहेगा.
2024 में स्टॉक ने दिया 4 गुना रिटर्न
Shakti Pumps का स्टॉक, भारतीय शेयर बाजार के मल्टीबैगर्स शेयरों में से एक है. साल 2024 में ही कंपनी के स्टॉक ने अपने शेयरधारकों का पैसा चार गुना कर दिया है. 2024 में जनवरी से लेकर अबतक शक्ति पंप्स के शेयर में 427 फीसदी का उछाल आ चुका है. दो सालों में Shakti Pumps के शेयर में 1200 फीसदी के करीब यानी 12 गुना, और 5 वर्षों में 2537 फीसदी यानी 25 गुना उछाल आ चुका है.
कंपनी ने शेयरधारकों को दी बोनस शेयर की सौगात
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को इस साल बोनस शेयर की भी सौगात दी है. कंपनी ने 7 अक्टूबर 2024 को बोनस शेयर देने की घोषणा की थी. हर एक शेयर के बदले में निवेशकों क 5 शेयर बोनस के तौर पर दिया गया है जिसका रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2024 था.
ये भी पढ़ें