South East Central Railway : भारतीय रेलवे (Indian Railways) के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) अंतर्गत नागपुर ड‍िव‍िजन के वर्धा-च‍ितोड़ा स्‍टेशनों (Wardha-Chitoda Railway stations) के बीच वर्धा यार्ड का आधुनिकीकरण (Modernization of Wardha Yard) और नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) का काम क‍िया जा रहा है. 


ये ट्रेन हुई रद्द 
इस कार्य के चलते रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज-गोंदिया स्पेशल (Chhatrapati Shivaji Maharaj-Gondia Special) और कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस (Kurla-Shalimar Express) ट्रेनों को रद्द (Cancelled Trains) करने और जोधपुर-चेन्‍नई एक्‍सप्रेस (Jodhpur-Chennai Express) व सिकंदराबाद-हिसार एक्‍सप्रेस रेल सेवा (Secunderabad-Hisar Express Train Service) को डायवर्ट रूट से संचाल‍ित करने का फैसला किया गया है.


उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के अनुसार वर्धा यार्ड का आधुनिकीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण निम्न रेल सेवाओं के मार्गों में परिवर्तित रहेगा, देखें लिस्ट : -


1. Train Number- 22664 जोधपुर-चेन्‍नई रेल सेवा, जो दिनांक 15.08.22 तो जोधपुर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बदनेरा, नखेड़, नागपुर एवं बल्लारशाह होकर संचालित की जाएगी.


2. Train Number- 22737 सिकंदराबाद-हिसार रेल सेवा, जो हिसार से दिनांक 16.08.22 एवं 17.08.22 को रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बल्लारशाह, नागपुर, नखेड एवं बदनेरा होकर संचालित की जाएगी.


ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
Train Number- 11039 छत्रपति शिवाजी महाराज-गोंदिया स्पेशल 15, 16 एवं 17 अगस्त तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रद्द रहेगी.


Train Number- 11040 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल 16, 17 एवं 18 अगस्त तक गोंदिया से रद्द रहेगी.


Train Number- 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 15 एवं 16 अगस्त को शालीमार से रद्द रहेगी.


Train Number- 18026 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 15 एवं 16 अगस्त को कुर्ला से रद्द रहेगी.


ये भी पढ़ें - 


Jhunjhunwala Net Worth: राकेश झुनझुनवाला का कुल नेटवर्थ 5.8 बिलियन डॉलर, देखें क्या है खास


Jhunjhunwala Portfolio: किन शेयरों में राकेश झुनझुनवाला ने कर रखा है निवेश, देखें लिस्ट