Bombay Shaving Company Update: सोशल साइट लिंक्डइन (LinkedIn) पर एक कंपनी के सीईओ ने अपने ही बयान को लेकर सावर्जनिक तौर पर माफ़ी मांगी है. बॉम्बे शेविंग कंपनी के फाउंडर सीईओ शांतनु देशपांडे (Shantanu Despande) को LinkedIn पर युवाओं को काम के सिलसिले में ज्ञान देना भारी पड़ गया है. 


शांतनु देशपांडे की LinkedIn पोस्ट की वजह से लगातार आलोचना हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने LinkedIn पर एक और पोस्ट शेयर करते हुए माफी की मांग की है. शांतनु देशपांडे ने अपने LinkedIn के पोस्ट में लिखा था कि युवाओं को अपने करियर की शुरुआत में 18 घंटे तक काम करना चाहिए. इसी पोस्ट के बाद उनकी जानकर आलोचना हुई. 


पोस्ट में क्या है लिखा 



 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


LinkedIn के अपने पोस्ट में शांतनु देशपांडे ने लिखा, "अगर आप 22 साल के हैं और नौकरी में नए हैं तो अपने आपको उसमें पूरी तरह से समर्पित कर दो. अच्छा खाना खाओ और स्वस्थ रहो, कम से कम अगले 4 से 5 साल 18 घंटे काम करो. मैंने बहुत से युवाओं को देखा जो कोई भी कंटेट देखते हैं. अपने परिवार के साथ समय देते हैं. वर्क लाइफ बैलेंस के नाम पर अलग-अलग तर्क देते रहते हैं.........शुरुआती दिनों में काम ही तुम्हारी पूजा है. जैसा आप पहले 5 साल में करियर बनाते हैं जीवन भर फिर उसी आधार पर आगे बढ़ता है. इसलिए हर दूसरे दिन रोना-धोना से बचना चाहिए." Shantanu Despande के इसी पोस्ट के बाद उनको काफी आलोचनाओ का सामना करना पड़ा है, इसके बाद उन्होंने एक नया पोस्ट और जारी कर दिया है. उन्होंने इसे अपना ‘फाइनल’ पोस्ट बताते हुए माफी मांगी है. 




शांतनु ने मांगी माफ़ी 
‘यह मेरा LinkedIn पर अंतिम पोस्ट है. जिस किसी को मेरे पोस्ट से दुख पहुंचा हो उनसे मैं माफी मांगता हूं.’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक इंटरव्यू का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वो कहते हैं कि मेरा 18 घंटे काम करने का मतलब था कि युवाओं के पास 22 से 27 साल तक कोई जिम्मेदारी नहीं रहती है. ऐसे में उन्हें पूरा फोकस काम पर रखना चाहिए. क्योंकि यही काम ही है जिसके आधार पर सफलता मिल सकती है. शांतनु ने उन लोगों को शुक्रिया कहा कि जिन्होंने हो रही आलोचनाओं में उनका साथ दिया. साथ उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता को भी उनके इस पोस्ट के लिए मैसेज किए जा रहे थे.


ये भी पढ़ें


PM MUDRA Yojana: इस योजना से अपना बिजनेस शुरू करें, 75 फीसदी लागत में मदद करेगी सरकार, देखें क्या है योजना


Unemployment Rate: बेरोजगारी के मोर्चे पर अच्छी खबर, पहली तिमाही में 7.6 फीसदी रही दर, ये हैं आंकड़े