DCX Systems IPO: डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ में शेयरों का आज होगा अलॉटमेंट, लगाया है दांव तो ऐसे चेक करें शेयर स्टेटस
DCX Systems IPO: डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ में अगर आपने दांव लगाया है तो आपको भी इसके शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा. आज आपको पता चल जाएगा कि आईपीओ में सब्सक्राइब किए शेयर आपको मिले हैं या नहीं.
DCX Systems IPO: डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems Limited) के आईपीओ (IPO) में सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों को आज पता चल जाएगा कि उन्हें आईपीओ में शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं. आज DCX Systems के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है. डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग 11 नवंबर 2022 को होने की उम्मीद है. इसे NSE और BSE दोनों पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
ग्रे मार्केट में क्या है डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों का GMP
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ के लिए शानदार रिस्पॉन्स देखा जा रहा है. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक इसका जीएमपी 75 रुपये का है और पिछले दो दिनों से इसमें कोई बदलाव नहीं आया है.
अगर आपने भी डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ में सब्सक्राइब किया है तो यहां आपको बताया जा रहा है कि कैसे आप अपना शेयर अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.
कैसे चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट?
अगर आपने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया है तो bseindia.com/investors/appli_check.aspx या linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाकर अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. यहां आपको इसका स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस भी बताया जा रहा है.
अपना अलॉटमेंट बीएसई पर ऐसे देखें
- आपको bseindia.com/investors/appli_check.aspx के लिंक पर जाना होगा.
- यहां डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ सिलेक्ट करना होगा.
- यहां अपना एप्लीकेशन नंबर लिखना होगा.
- पूछे गए कॉलम में पैन डीटेल्स डालनी होंगी.
- 'I'm not a robot' पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
आपको शेयर अलॉटमेंट मिला है या नहीं आपके सामने डिटेल्स आ जाएंगी.
डीसीएक्स सिस्टम्स का अपना शेयर अलॉटमेंट ऐसे भी कर सकते हैं चेक
- सबसे पहले linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html डायरेक्ट लिंक पर जाना होगा.
- डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ सिलेक्ट करना होगा.
- यहां पर अपने पैन से जुड़ी जानकारी देनी होगी.
- इसके बाद सर्च आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपका अलॉटमेंट स्टेटस आपके सामने आ जाएगा.
जानिए डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ की खास बातें
डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसमें बोली लगाने के तीन दिनों में निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. ये इश्यू 500 करोड़ रुपये का था और इसका प्राइस बैंड 197-207 रुपये प्रति शेयर पर था.
क्या करती है कंपनी
डीसीएक्स सिस्टम्स केबल्स और वायर हॉर्नेस असेंबलीज प्रोडक्ट्स बनाती है. बेंगलुरु के हाई-टेक डिफेंस एंड एयरोस्पेस पार्क एसईजेड में स्थित अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के जरिए कंपनी कारोबार करती है.
ये भी पढ़ें
Demonetisation: नोटबंदी के छह साल बाद लोगों के पास कैश बढ़कर रिकॉर्ड लेवल पर, जानकर चौंक जाएंगे