Share Market Update: दो दिनों की गिरावट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त उछाल के बाद शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 619 अंकों की तेजी के साथ 57,684 और निफ्टी 183 अंकों की उछाल के साथ 17,166 अंकों पर बंद हुआ है. 


Pharma Sector और ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़ दें तो मिड कैप स्मॉल कैप समेत सभी सेक्टरों में बाजार में आज तेजी देखी गई. बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने के मिला. तो आईटी, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. 


चढ़ने वाले शेयर्स 


आज के ट्रेडिंग सेशन में रिलायंस 2.50 फीसदी, इंडसइंड बैंक के शेयर में 5.74 फीसदी, एक्सिस बैंक में 3.65 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.63 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 3.52 फीसदी, एसबीआई में 3.20 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.99 फीसदी और मारुति सुजुकी में 2.91 फीसदी की उछाल दर्ज की गई. वहीं आज के कारोबारी सत्र में अडानी ग्रुप के शेयर्स में भी जबरदस्त तेजी देखी गई. अडानी इंटरप्रेइजेज 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 1693 रुपये, अडानी ग्रीन 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 1328 रुपये, अडानी पोर्ट्स 3.52 फीसदी की उछाल के साथ 708 रुपये के करीब ूंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर्स 


वहीं सिप्ला  में 4.44 फीसदी, सन फार्मा 1.09 फीसदी, आईओसी 1.05 फीसदी, भारती एयरटेल 0.82 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


यह भी पढ़ें: 


1 December 2021: झटका! माचिस की डिब्बी से लेकर गैस सिलेंडर और टीवी देखना हो गया महंगा, जानें किस-किस के दाम बढ़े?


 


Bank Holidays December 2021: दिसंबर महीने में 16 दिन बैंकों में नहीं होगा काम, चेक करें आपके शहर में किस-किस दिन बंद हैं बैंक