Share Market Closing 18 May: घरेलू शेयर बाजार में आज शनिवार के दिन हुआ स्पेशल कारोबार अच्छा साबित हुआ. इस स्पेशल कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी फायदे में रहे. इस खास कारोबार को डिफेंस शेयरों ने खास तौर पर यादगार बना दिया, जिनमें से कइयों पर आज अपर सर्किट लगा.
इतना फायदे में रहा सेंसेक्स
सुबह से फायदे में कारोबार की शुरुआत करने के बाद दोनों प्रमुख सूचकांक पूरे दिन ग्रीन जोन में बने रहे. दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 88.91 अंक (0.12 फीसदी) की बढ़त लेकर 74,005.94 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने आज कारोबार की शुरुआत ही 74 हजार अंक के पार की थी. आज के कारोबार में बाजार का हाई लेवल 74,162.76 अंक का रहा, जबकि निचला स्तर 73,920.63 अंक का रहा.
सीमित दायरे में कारोबार
निफ्टी50 इंडेक्स स्पेशल कारोबार के दौरान 22,345.65 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद अंतत: 98.15 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 22,502 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 22,506 अंक के उच्च स्तर को छुआ. इससे पता चलता है कि बाजार के लिए आज के दिन का स्पेशल कारोबार सीमित दायरे वाला साबित हुआ.
दो सेशन में हुआ खास कारोबार
घरेलू शेयर बाजार आम तौर पर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं, लेकिन इस बार शनिवार को भी बाजार में कारोबार हुआ. यह इस साल तीसरा ऐसा मौका है, जब शनिवार के दिन भी बाजार खुला. आज का कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट के जरिए हुआ. डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग दो स्पेशल सेशन में हुई. पहला सेशन 9 बजकर 15 मिनट से 10 बजे तक चला. उसके बाद बाजार 11 बजकर 30 मिनट पर फिर से दूसरे सेशन के लिए खुला और 12 बजकर 30 मिनट पर बंद हुआ.
इन डिफेंस स्टॉक पर अपर सर्किट
आज का कारोबार डिफेंस सेक्टर के शेयरों के लिए यादगार बन गया. आज के कारोबार में डिफेंस सेक्टर के कई शेयरों में 5-5 फीसदी की तेजी आई. जिन डिफेंस शेयरों पर आज के कारोबार में अपर सर्किट लगा, उनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनेमिक्स, डेटा पैटर्न्स इंडिया, कोचिन शिपयार्ड और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शामिल हैं. आज के स्पेशल सेशन के कारोबार के लिए सभी सिक्योरिटीज के ऊपर 5 पर्सेंट की लिमिट लगाई गई थी. यानी आज के कारोबार में किसी भी शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी या गिरावट नहीं आ सकती थी.
ये भी पढ़ें: एनएसई के निफ्टी50 इंडेक्स में शेयरों की एंट्री, इस फॉर्मूले से तय होती है जगह