Share Market Closing: दलाल स्ट्रीट पर मचा कोहराम, सेंसेक्स-निफ्टी हुए धड़ाम, 4 लाख करोड़ रुपये डूबे
Share Market Closing 3 May: सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 732.96 अंक और निफ्टी भी 172.35 अंक की बड़ी गिरावट आई है.
Share Market Closing 3 May: शेयर मार्केट और निवेशकों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत बुरा साबित हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 732.96 अंकों की गिरावट आई और यह 73878.15 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी भी 172.35 अंक लुढ़कर 22475.85 प्वॉइंट पर बंद हुआ. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है. निवेशकों को लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा है. यह गिरावट सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही. एशिया के तमाम शेयर बाजार भी बुरी तरह से लुढ़के हैं. जापान के निक्केई, चीन का शांघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में भी गिरावट आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के स्टॉक में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इसका असर पूरे मार्केट पर दिखाई दिया.
सुबह आसमान छुआ और शाम को धरती पर गिरे मार्केट
शुक्रवार का दिन शेयर मार्केट पर बहुत अजीब गुजरा. भारतीय शेयर बाजारों ने शुक्रवार की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी. शाम होते-होते यह बड़ी गिरावट में तब्दील हो गई. निफ्टी ने सुबह अपना ऑलटाइम हाई लेवल बना दिया था. यह 22,787.70 के नए हाई लेवल पर आ गया था. बीएसई का सेंसेक्स 406.71 अंकों या 0.55 फीसदी की उछाल के साथ 75,017 के लेवल पर ओपन हुआ था. एनएसई का निफ्टी 118.15 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 22,766 अंकों पर ओपन हुआ था.
बीएसई और एनएसई के टॉप गेनर्स एवं लूजर्स
एनएसई पर कोल इंडिया, ग्रासिम, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल और हिंडाल्को टॉप गेनर्स रहे जबकि एलएंडटी, मारुति, नेस्ले इंडिया, रिलायंस और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं. उधर, बीएसई पर कोफोर्ज लिमिटेड, वोल्ट एएमपी ट्रांसफॉर्मर्स, एपटेक लिमिटेड, लॉयड्स इंजीनियरिंग और किर्लोस्कर टॉप गेनर्स रहे जबकि टॉप लूजर्स लिस्ट में हिंदुस्तान जिंक, ब्लू डार्ट, जीएमडीसी लिमिटेड, अजंता फार्म और आईसीआईएल का नाम आया है.
ये भी पढ़ें
Health Insurance: बढ़ने वाले हैं हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम, जानिए जेब पर कितना होगा असर