Share Market Closing on 16 November: घरेलू शेयर बाजार में आज गुरुवार को भी तेजी का दौर जारी रहा. बाजार भले ही शुरुआती कारोबार में कुछ दबाव में था, लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों वापसी करने में सफल रहे. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 66 हजार अंक के स्तर के पास पहुंचकर बंद हुआ.
शुरुआती कारोबार का नुकसान रिकवर
सेंसेक्स सुबह मामूली 10 अंकों के नुकसान के साथ 65,665.87 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह एक समय 65,507.02 अंक तक गिर गया था, वहीं एक समय 66,358.37 अंक के उच्चतम स्तर तक भी पहुंचने में सफल रहा था. दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 306.55 अंक यानी 0.47 फीसदी की तेजी में रहा और 65,982.48 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 87.10 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 19,762.55 अंक पर रहा.
एक दिन पहले आई थी इतनी तेजी
इससे पहले बुधवार को घरेलू बाजार में शानदार तेजी आई थी. बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 742.06 अंक यानी 1.14 फीसदी उछलकर 65,675.93 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 231.90 अंक यानी 1.19 फीसदी बढ़कर 19,675.45 अंक पर बंद हुआ था. दोनों प्रमुख सूचकांकों ने एक दिन पहले आई शानदार तेजी के क्रम को आज भी बरकरार रखा है.
आईटी शेयरों ने की अगुवाई
सेंसेक्स की कंपनियों को देखें तो आज ज्यादातर फायदे में रही हैं. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 फायदे में रहे हैं, जबकि 4 को नुकसान के साथ बंद होना पड़ा है. सबसे ज्यादा फायदे में आज आईटी शेयर रहे और उन्होंने ही बाजार की रैली की अगुवाई की.
इतनी तेजी में रहे बड़े शेयर
टीसीएस सबसे ज्यादा करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ. एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में 2.32 फीसदी से 2.82 फीसदी तक की तेजी आई. बजाज फाइनेंस करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ. एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, विप्रो, टाटा मोटर्स जैसे शेयर भी अच्छे फायदे में रहे. दूसरी ओर एक्सिस बैंक को सबसे ज्यादा करीब डेढ़ फीसदी का घाटा हुआ. पावरग्रिड कॉरपोरेशन भी एक फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहा.
ये भी पढ़ें: ये हैं टॉप म्यूचुअल फंडों के पसंदीदा स्टॉक, इन शेयरों की हुई जमकर खरीद-बिक्री