Share Market Closing on 22 November: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन हल्की तेजी देखी कई. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स करीब 93 अंक की बढ़त के साथ 66,023.24 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी करीब 30 अंकों की मामूली तेजी के साथ 19,812 अंक के पास रहा.
कल लगा था गिरावट पर ब्रेक
इससे पहले मंगलवार को भी घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सप्ताह के दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 275 अंक मजबूत होकर 65,930.77 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 92 अंक की तेजी के साथ 19,783.40 अंक पर रहा था. मंगलवार को बाजार की लगातार दो दिनों की गिरावट थम गई थी. सप्ताह के पहले दिन बाजार में गिरावट आई थी. सोमवार को सेंसेक्स करीब 140 अंक लुढ़ककर 65,655.15 अंक पर और निफ्टी करीब 37 अंक के नुकसान के साथ 19,695 अंक के पास बंद हुआ था.
आईटी शेयरों की रैली बरकरार
आज के कारोबार में आईटी शेयरों की रैली बरकरार रही. आईटी शेयरों में पिछले सप्ताह से ही तेजी देखी जा रही है. बाजार को गिरावट से उबारने में सबसे ज्यादा योगदान आईटी शेयरों का ही है. आज भी सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा फायदे में आईटी शेयर ही रहे. इंफोसिस का शेयर सबसे ज्यादा 1.22 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ. टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसे आईटी शेयर भी फायदे में रहा. विप्रो को मामूली नुकसान उठाना पड़ा.
एनटीपीसी और पावरग्रिड कॉरपोरेशन जैसे शेयरों को भी एक-एक फीसदी से ज्यादा का फायदा हुआ. टाइटन और आईटीसी में करीब 1-1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
बैंकिंग शेयरों पर बना रहा दबाव
दूसरी ओर बैंकिंग शेयरों पर दबाव जारी रहा. इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहा, जिसके भाव में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. कोटक बैंक का शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहा. एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक जैसे बैंकिंग शेयरों को भी नुकसान उठाना पड़ गया.
अन्य शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील को 1 फीसदी का नुकसान हुआ. महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी जैसे ऑटो स्टॉक भी करीब 1 फीसदी तक के घाटे में बंद हुए.
ये भी पढ़ें: अपनी ही कंपनी से निकाले जा चुके हैं ये दिग्गज, एलन मस्क और स्टीव जॉब्स के भी नाम