Stock Market: भारतीय स्टॉक मार्केट में बुधवार को लगातार चौथे दिन बड़ी गिरावट आई है. बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 658.50 अंकों की भारी गिरावट के साथ 74,511.95 प्वॉइंट और एनएसई का निफ्टी (NIFTY) भी 182.35 अंक नीचे जाकर 22,705.80 अंकों पर लुढ़क गया. सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई है. शेयर मार्केट में सुबह से गिरावट का रुख था. सेंसेक्स 75 हजार से नीचे जाकर 74,826 के लेवल पर ओपन हुआ था. उधर, निफ्टी भी 125.40 अंक की गिरावट के साथ 22,762 पर खुला था. ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत और विदेशी एवं घरेलू निवेशकों की कम खरीदारी के चलते शेयर बाजार में दिन भर गिरावट का दौर जारी रहा.


निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये डूबे 


बाजार में बुधवार को आई इस बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों को लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी एक सत्र में 417 लाख करोड़ रुपये से घटकर 415 लाख करोड़ रुपये रह गया है. 


बीएसई-एनएसई पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स


निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान हीरो मोटो कॉर्प, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर्स को हुआ. निफ्टी की टॉप गेनर्स लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, भारत पेट्रोलियम, अडानी पोर्ट्स और यूपीएल के स्टॉक शामिल रहे. उधर, सेंसेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, एसबीआई और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स रहे और टॉप लूजर्स लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक,  एचसीएल टेक्नोलॉजीस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा और इंफोसिस का नाम आया है. 


सेक्टोरल इंडेक्स का ये रहा हाल 


सेक्टोरल इंडेक्स में बुधवार को मिक्स ट्रेंड नजर आया. कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, मेटल और पावर में उछाल देखा गया जबकि ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, आईटी आयल एंड गैस और रियल्टी में गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी 0.4 फीसदी नीचे गया है. हालांकि, स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग 0.2 फीसदी का उछाल आया है. 


लोकसभा चुनाव के नतीजों से सतर्क हैं निवेशक


लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं, जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट (Stock Market) में मुनाफावसूली देखी जा रही है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई और लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में बाजार में गिरावट आई है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं. इसको लेकर बाजार में काफी हलचल बनी हुई है. एफपीआई लगातार भारतीय स्टॉक मार्केट से पैसा बाहर निकाल रहे हैं. 


ये भी पढ़ें 


IndiGo Offer: महिलाओं का सफर होगा सुरक्षित और आरामदायक, इंडिगो ने दी सीट चुनने की आजादी