शेयर बाजार की गिरावट में डूबने से बचाना है पैसा, तो गांठ बांध ले ये तीन बातें
शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी मार्च 2021 में 20.95 फीसदी थी. आज के समय में ये घटकर 16.1 फीसदी रह गई है. इसके अलावा HMPV के भारत में दस्तक ने भी विदेशी निवेशकों को चिंता में डाल दिया है.
HMPV वायरस का पहला केस भारत में मिल चुका है. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशकों को डर सताने लगा है कि क्या ये वायरस भी कोरोना के दौर की तरह बाजार को डुबा देगा. आज जिस तरह से HMPV वायरस के पहले केस की खबर आने के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरा, उसने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. अब ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल होगा कि आखिर ऐसी सिचुएशन में क्या करना चाहिए कि उनके पैसे ना डूबें. चलिए, आपको तीन ऐसी बातें बताते हैं, जिनसे आपके पैसे डूबने से बच जाएंगे.
कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ को देखिए
अगर आप शेयर बाजार में बड़ा निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपको कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ पर एक बार नजर जरूर डालनी चाहिए. दरअसल, इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ कमजोर नजर आ रही है. अनुमान है कि इस तिमाही में ये केवल 5 फीसदी तक ही सीमित रह सकती है. इससे पहले दूसरी तिमाही में भी ज्यादातर कंपनियों के नतीजे बहुत अच्छे नहीं थे. इसके अलावा अगर एचएमपीवी का प्रकोप बढ़ा तो भी ये शेयर बाजार पर असर डालेगा.
हाई वैल्यूएशन का दबाव बना है
अगर अर्निंग ग्रोथ कमजोर रही तो वैल्यूएशन की भी स्थिति खराब होगी. बीते 4 वर्षों से अर्निंग ग्रोथ के चलते मार्केट में शेयरों की कीमत आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में जब अर्निंग ग्रोथ कमजोर होगी तो इनका असर शेयरों की कीमत पर भी पड़ेगा. हाल ही में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया है कि एनएसई 500 में से 273 शेयरों का P/E मल्टिपल 25 से ऊपर है. अब ऐसे में दो स्थिति हो सकती है. अगर तिमाही नतीजे अच्छे रहते हैं तो शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है, लेकिन अगर नतीजे खराब रहे तो शेयरों में और गिरावट दिख सकती है.
विदेशी निवेशक बाजार छोड़ रहे हैं
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी मार्च 2021 में 20.95 फीसदी थी. आज के समय में ये घटकर 16.1 फीसदी रह गई है. इसके अलावा HMPV के भारत में दस्तक ने भी विदेशी निवेशकों को चिंता में डाल दिया है. अगर आने वाले समय में इस वायरस का प्रकोप और बढ़ा तो ये कहना गलत नहीं होगा कि बाजार में और गिरावट आ सकती है.
हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि एचएमपीवी कोरोना की तरह खतरनाक नहीं है और इससे स्थिति खराब होने की संभावना भी बेहद कम है. इसलिए अगर आप निवेशक हैं तो इस समय वेट एंड वॉच की स्थिति में रहें. ज्यादा बड़ा निवेश करने से बचें.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: HMPV या Corona? शेयर बाजार को किस वायरस के पहले केस ने ज्यादा गिराया