लोकसभा चुनाव 2024 की जारी मतगणना के बीच शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है. प्रमुख सूचकांकों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट आई हुई है. वहीं दूसरी ओर वोलेटिलिटी बताने वाला विक्स इंडेक्स 40 फीसदी तक चढ़ गया है.


बाजार में चरम पर वोलेटिलिटी


सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर निफ्टी विक्स इंडेक्स 39.08 फीसदी की उछाल के साथ 29 अंक के पार निकल गया था. विक्स इंडेक्स का बढ़ना बाजार के लिए खराब माना जाता है. यह सूचकांक दरअसल बाजार और निवेशकों की धारणा के बारे में बताता है. विक्स इंडेक्स जितना चढ़ता है, बाजार की धारणा उतनी ही नकारात्मक होती जाती है. अभी इसका 40 फीसदी तक चढ़ना बता रहा है कि आज बाजार को शायद ही राहत मिल पाए.


5 फीसदी तक लुढ़के इंडेक्स


बाजार की बात करें तो आज बिकवाली का ऐसा आलम दिख रहा है, जो इससे पहले शायद ही कभी बाजार में देखने को मिला था. सुबह हजार अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ कारोबार शुरू करने के बाद लगातार बाजार लुढ़कता चला जा रहा है. 11 बजकर 20 मिनट तक शेयर बाजार का नुकसान 5 फीसदी के पास पहुंच चुका था.


बाजार ने बनाया गिरने का रिकॉर्ड


बीएसई का सेंसेक्स 3,675 अंक (4.81 फीसदी) की भारी-भरकम गिरावट के साथ 73 हजार अंक के भी नीचे आ गया था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स 1,125 अंक (4.85 फीसदी) बिखरकर 22,150 अंक के पास आ गया था. घरेलू शेयर बाजार में आज से पहले कभी भी इतनी बड़ी गिरावट नहीं आई थी. मतलब कह सकते हैं कि आजबाजार ने बिखरने का रिकॉर्ड बना दिया है.


कल हुआ था बाजार को इतना लाभ


इस तरह बाजार ने न सिर्फ कल आई जबरदस्त तेजी को गंवाया, बल्कि अब तक उसकी तुलना में काफी घाटे में जा चुका है. सोमवार के कारोबार में बाजार साढ़े तीन फीसदी के आस-पास मजबूत हुआ था. सेंसेक्स 2,507.47 अंक (3.39 फीसदी) की बढ़त लेकर 76,468.78 अंक पर और निफ्टी 733.20 अंक यानी 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 23,263.90 अंक पर बंद हुआ था.


ये भी पढ़ें: शुरुआती रुझान से निवेशकों को 11 लाख करोड़ का नुकसान, 5 ट्रिलियन से नीचे आया बाजार