Ex-Dividend Stocks: क्या आपके पास हैं ये 8 शेयर? डिविडेंड से इस सप्ताह कराने वाले हैं कमाई
Share Market Dividend Update: शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स का एक धड़ा डिविडेंड से कमाई पर जोर देता है. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो यह खबर आपके काम की है...
Share Market News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के तिमाही परिणामों के साथ-साथ डिविडेंड का सीजन जोर पकड़ चुका है. यह समय उन इन्वेस्टर्स के लिए शानदार है, जो डिविडेंड के जरिए शेयर बाजार से कमाई करने के मौकों की तलाश करते रहते हैं. यह सप्ताह भी इस लिहाज से खास होने वाला है, क्योंकि कई कंपनियों के शेयर इस दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं.
आगे बढ़ने से पहले डिविडेंड से जुड़ी कुछ बेसिक बातें जान लेते हैं. एक्स-डिविडेंड डेट उस तारीख को कहते हैं, जब डिविडेंड के भुगतान के लिए कंपनी इक्विटी शेयरों का दाम एडजस्ट करती है. यह आम तौर पर रिकॉर्ड डेट से एक या दो कामकाजी दिन पहले की तारीख होती है. इसी तरह रिकॉर्ड डेट उस तारीख को कहते हैं, जिस तारीख के अंत तक कंपनी की लिस्ट में आ जाने वाले शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का लाभ मिलता है.
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (Oracle Financial Services Software)
यह आईटी सर्विस कंपनी प्रति शेयर 225 रुपये का जबरदस्त लाभांश देने वाली है. कंपनी ने इस लाभांश के भुगतान के लिए 9 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यह शेयर 9 मई को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. पिछले सप्ताह इसमें 3 फीसदी की तेजी आई और 3,667.20 रुपये पर रहा.
रामकृष्ण फॉर्जिंग (Ramkrishna Forging)
स्टील फॉर्जिंग मैन्यूफैक्चरर कंपनी प्रति शेयर पर 0.50 रुपये का अंतरिम लाभांश देने वाली है. यह स्टॉक 9 मई को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. यही डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी है. शुक्रवार के कारोबार में यह शेयर बीएसई पर 342.60 रुपये पर बंद हुआ था.
कोफॉर्ज (Coforge)
यह कंपनी 19 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने जा रही है. कंपनी ने 10 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. अभी इसके एक शेयर का दाम करीब 4,113 रुपये है.
लॉरस लैब्स (Laurus Labs)
हैदराबाद स्थित इस दवा कंपनी ने 1.20 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है. इस कंपनी ने भी 10 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. पिछले सप्ताह इसके शेयरों के भाव में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी और यह 315.40 रुपये पर बंद हुआ था.
इंडियामार्ट इंटरमेश (IndiaMART InterMESH)
इस ई-कॉमर्स कंपनी ने 20 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतिम लाभांश देना तय किया है. यह शेयर 11 मई 2023 को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. कंपनी ने 11 मई को ही रिकॉर्ड डेट तय किया है. इसका शेयर अभी 5,975 रुपये के पास ट्रेड कर रहा है. पिछले सप्ताह इसमें जबरदस्त 14 फीसदी की तेजी आई.
केवल किरण क्लॉथिंग (Kewal Kiran Clothing)
कंपनी ने 02 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 11 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह शेयर एक्स-डिविडेंड भी हो जाएगा.
360 वन वैम (360 One Wam)
आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट की पैरेंट कंपनी 4 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने वाली है. कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 12 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यह शेयर इसी दिन एक्स-डिविडेंड भी हो जाएगा. अभी यह शेयर 425 रुपये के पास ट्रेड कर रहा है.
एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस (Aptus Value Housing Finance)
होम लोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है. यह शेयर 12 मई को एक्स-डिविडेंड होगा. अभी यह बीएसई पर 257.35 रुपये पर बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: इस सप्ताह कैसा रहेगा दलाल स्ट्रीट का हाल, ये आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार की चाल!