Share Market News: घरेलू शेयर बाजार में पिछले कुछ सत्रों से तेजी का दौर लौट आया है. इसने शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स (Share Market Investors) को अच्छी-खासी कमाई कराई है. अगर आप भी शेयरों से कमाई करना पसंद करते हैं तो अगला सप्ताह आपको कई मौके देने वाला है. अगले सप्ताह के दौरान कुछ शेयर अपने इन्वेस्टर्स को निश्चित कमाई कराने वाले हैं.
हम बात कर रहे हैं डिविडेंड स्टॉक्स (Dividend Stocks) यानी वैसे शेयरों की, जो अपने इन्वेस्टर्स को डिविडेंड से अच्छी-खासी कमाई कराने के लिए जाने जाते हैं. इस सप्ताह भी ऐसे ही कुछ स्टॉक डिविडेंड से अपने इन्वेस्टर्स को कमाने का मौका देने वाले हैं, क्योंकि इस दौरान इन शेयरों की एक्स-डिविडेंड डेट आने वाली है.
एक्स-डिविडेंड डेट उस तारीख को कहते हैं, जब डिविडेंड के भुगतान के लिए कंपनी इक्विटी शेयरों का दाम एडजस्ट करती है. यह आम तौर पर रिकॉर्ड डेट से एक या दो कामकाजी दिन पहले की तारीख होती है. इसी तरह रिकॉर्ड डेट उस तारीख को कहते हैं, जिस तारीख के अंत तक कंपनी की लिस्ट में आ जाने वाले शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का लाभ मिलता है.
शाफ्लर इंडिया लिमिटेड (Schaeffler India Ltd)
वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली यह कंपनी प्रति शेयर 24 रुपये का लाभांश देने वाली है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 अप्रैल है. यह शेयर 11 अप्रैल को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. मौजूदा शेयर भाव के हिसाब से यह करीब 0.75 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है. गुरुवार को बीएसई पर इसका शेयर 3,047.00 रुपये पर बंद हुआ था.
वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd)
एफएमसीजी कंपनी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति शेयर पर 01 रुपये का अंतरिम लाभांश देने वाली है. यह स्टॉक 12 अप्रैल को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. यही डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी है. गुरुवार को यह एनएसई पर 1,396.95 रुपये पर बंद हुआ था.
विसाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Visaka Industries Ltd)
यह कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हर शेयर पर 07 रुपये का अंतरिम लाभांश देने जा रही है. कंपनी ने डिविडेंड देने के लिए 12 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. अभी इसके एक शेयर का दाम करीब 380 रुपये है.
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Britannia Industries Ltd)
एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 72 रुपये की दर से अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 13 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह एक्स-डिविडेंड भी हो जाएगा.
एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Edelweiss Financial Services Ltd)
इस कंपनी ने 0.25 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश देना तय किया है. यह शेयर 13 अप्रैल 2023 को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. गुरुवार को यह शेयर 1.30 फीसदी मजबूत होकर 54.75 रुपये पर बंद हुआ था.
गुडलक इंडिया लिमिटेड (Goodluck India Ltd)
कंपनी ने 02 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 13 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह शेयर एक्स-डिविडेंड भी हो जाएगा. गुरुवार को यह बीएसई पर 0.90 फीसदी लुढ़ककर 419.45 रुपये पर बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: अपनी ही कंपनी में कैब चलाने पर मजबूर हुए Uber सीईओ, जानें क्यों