Share Market News: शेयर बाजार में कंपनियां के नतीजों का सीजन जोर पकड़ चुका है. इसके साथ ही इन्वेस्टर्स को तुरंत कमाई करने के खूब मौके मिल रहे हैं. इस सप्ताह के दौरान भी कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend Stocks) हो रहे हैं. ऐसे में इन्वेस्टर्स के पास बाजार से कमाई करने के खूब मौके आने वाले हैं...
सेशासायी पेपर एंड बोर्ड्स लिमिटेड (Seshasayee Paper & Boards Ltd)
यह कंपनी प्रिंट और लिखने के कागज का विनिर्माण व विपणन करती है. यह कंपनी प्रति शेयर 6 रुपये का यानी 4.21 फीसदी लाभांश देने वाली है. कंपनी ने इस लाभांश के भुगतान के लिए 6 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यह शेयर 6 जून को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. अभी इसके एक शेयर का भाव 281.95 रुपये और एमकैप 1,759 करोड़ रुपये है.
यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड (Uniparts India Ltd)
इंजीनियर्ड सिस्टम एंड सॉल्यूशन बनाने वाली इस कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश का ऐलान किया है. यह स्टॉक 7 जून को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. यही डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी है. इसके एक शेयर का भाव 566.75 रुपये है और एमकैप 335 करोड़ रुपये है.
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड / एचडीएफसी एएमसी (HDFC Asset Management Company Ltd / HDFC AMC)
इस फाइनेंस कंपनी के बोर्ड ने48 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है. कंपनी ने 9 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. इसके एक शेयर का भाव 1,965 रुपये है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 41,621 करोड़ रुपये है.
एशियन पेंट्स लिमिटेड (Asian Paints Ltd)
एशियन पेंट्स के निदेशक मंडल ने 21.25 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है. कंपनी ने 9 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. इसके एक शेयर का भाव 3,232 रुपये है और इसकी वैल्यू 3,10,848 करोड़ रुपये है.
भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स लिमिटेड (Bhansali Engineering Polymers Ltd)
इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को 1 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश और 14 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश देने का ऐलान किया है. यह शेयर 9 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. कंपनी ने 9 जून को ही रिकॉर्ड डेट तय किया है. इसका शेयर शुक्रवार को 158 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह इसका एमकैप 2,616 करोड़ रुपये रहा.
पोन्नी शुगर्स इरोड लिमिटेड (Ponni Sugars Erode Ltd)
पोन्नी शुगर्स इरोड लिमिटेड के बोर्ड ने 6.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 9 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यह शेयर 9 जून को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा.
ये शेयर भी होंगे एक्स-डिविडेंड
इनके अलावा अगले सप्ताह के दौरान वोल्टास (Voltas), सिग्निटी टेक्नोलॉजीज (Cigniti Technologies), कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज (Caplin Point Laboratories), एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी (Elecon Engineering Company), टाटा पावर (Tata Power), नेलको (NELCO), श्याम मेटालिक्स (Shyam Metalics) और नेशनल फर्टिलाइजर्स (National Fertilizers) जैसी कंपनियों के शेयर भी एक्स-डिविडेंड होने वाला है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: इस सप्ताह कैसा रहेगा बाजार? आरबीआई की बैठक से लेकर इन इवेंट्स का होगा असर