Share Market News: घरेलू शेयर बाजार में मार्च तिमाही के परिणामों का दौर शुरू हो चुका है. टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के वित्तीय परिणाम जारी हो चुके हैं. आने वाले दिनों में कई छोटी व बड़ी कंपनियां पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के आंकड़े जारी करेंगी. इसके साथ ही कंपनियां डिविडेंड का ऐलान करने लगी है. कुछ कंपनियां तो शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स (Share Market Investors) को डिविडेंड से अच्छी-खासी कमाई कराने के लिए जानी जाती हैं. अगर आप भी शेयरों से कमाई करना पसंद करते हैं तो यह सप्ताह आपको कई मौके देने वाला है. इस सप्ताह के दौरान कुछ शेयर अपने इन्वेस्टर्स को निश्चित कमाई कराने वाले हैं.


इस सप्ताह के दौरान कई शेयरों की एक्स-डिविडेंड डेट आने वाली है. एक्स-डिविडेंड डेट उस तारीख को कहते हैं, जब डिविडेंड के भुगतान के लिए कंपनी इक्विटी शेयरों का दाम एडजस्ट करती है. यह आम तौर पर रिकॉर्ड डेट से एक या दो कामकाजी दिन पहले की तारीख होती है. इसी तरह रिकॉर्ड डेट उस तारीख को कहते हैं, जिस तारीख के अंत तक कंपनी की लिस्ट में आ जाने वाले शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का लाभ मिलता है.


धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड (Dhampur Sugar Mills Ltd)


चीनी और इथेनॉल जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली यह कंपनी प्रति शेयर 5 रुपये का अंतरिम लाभांश देने वाली है. इसके अलावा कंपनी अपने इन्वेस्टर्स को 1-1 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश भी देगी. कंपनी ने इस लाभांश के भुगतान के लिए 18 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यह शेयर 18 अप्रैल को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. पिछले एक साल में कंपनी ने 60 फीसदी लाभांश दिया है.


मुथूट फाइनेंस लिमिटेड (Muthoot Finance Ltd)


एनबीएफसी कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड प्रति शेयर पर 22 रुपये का अंतरिम लाभांश देने वाली है. यह स्टॉक 18 अप्रैल को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. यही डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी है. सोमवार के कारोबार में यह शेयर बीएसई पर 1,040 रुपये के पास ट्रेड कर रहा था.


हुहतामाकी इंडिया लिमिटेड (Huhtamaki India Ltd)


यह कंपनी हर शेयर पर 2 रुपये का अंतरिम लाभांश देने जा रही है. इसके अलावा कंपनी 1-1 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी देने वाली है. कंपनी ने डिविडेंड देने के लिए 20 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. अभी इसके एक शेयर का दाम करीब 215 रुपये है.


थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Thyrocare Technologies Ltd)


थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 18 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है. इस कंपनी ने भी 20 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. पिछले एक साल में कंपनी ने 150 फीसदी लाभांश दिया है.


ईआईडी पैरी इंडिया लिमिटेड (E.I.D. Parry India Ltd)


इस कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश देना तय किया है. यह शेयर 21 अप्रैल 2023 को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. कंपनी ने 21 अप्रैल को ही रिकॉर्ड डेट तय किया है. यह कंपनी पिछले एक साल में 1100 फीसदी के लाभांश का ऐलान कर चुकी है.


मोल्ड-टेक पैकेजिंग लिमिटेड (Mold-Tek Packaging Ltd)


कंपनी ने 02 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 21 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह शेयर एक्स-डिविडेंड भी हो जाएगा.


नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India Ltd)


एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया 27 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश और 75 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश देने वाली है. कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 21 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यह शेयर इसी दिन एक्स-डिविडेंड भी हो जाएगा. पिछले एक साल में कंपनी अपने इन्वेस्टर्स को 2200 फीसदी का जबरदस्त लाभांश दे चुकी है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: घर खरीदना बेहतर या किराये पर रहना? जानें वित्तीय लिहाज से क्या है फायदेमंद!