Share Market News: डिविडेंड शेयरों की ताक में रहने वाले इन्वेस्टर्स के लिए नया सप्ताह इवेंट से भरपूर रहने वाला है. सोमवार 7 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान कई दर्जन शेयर एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend Stocks) होने वाले हैं. इनमें आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, बीपीसीएल, भारती एयरटेल समेत कई बड़े शेयर शामिल हैं. ऐसे में नए सप्ताह के दौरान निवेशकों को कमाई करने के लिए भरपूर मौके मिलने वाले हैं.


ऐसे तय होते हैं डिविडेंड के लाभार्थी


कोई भी शेयर जिस रोज एक्स-डिविडेंड होता है, उसी तारीख के हिसाब से तय होता है किन निवेशकों को डिविडेंड का लाभ मिलने वाला है. यही कारण है कि एक्स-डिविडेंड डेट को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी कहते हैं. तय की गई तारीख तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के शेयरधारकों की सूची में आ जाता है, उन्हें घोषित लाभांश का फायदा दिया जाता है.


07 अगस्त (सोमवार)


सप्ताह के पहले दिन 7 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनमें गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड, नेशनल फिटिंग्स लिमिटेड, राइट्स लिमिटेड, सैकसॉफ्ट लिमिटेड, श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक्स लिमिटेड और नवनीत एजुकेशन लिमिटेड के नाम शामिल हैं.


08 अगस्त (मंगलवार)


मंगलवार को भी कुल 7 शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनमें अर्चित ऑर्गेनोसिस लिमिटेड, कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, शाल्बी लिमिटेड, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन लिमिटेड और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड लिमिटेड शामिल हैं.


09 अगस्त (बुधवार)


सप्ताह के तीसरे दिन कुल 5 शेयरों के एक्स-डिविडेंड होने की बारी है. इनमें एलटी फूड्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, सार्थक मेटल्स लिमिटेड और वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स लिमिटेड शामिल हैं.


10 अगस्त (गुरुवार)


सप्ताह के चौथे दिन 17 शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. गुरुवार को एक्स डिविडेंड होने वाले शेयरों में मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड, एलाइड डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड, अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड, आदित्य विजन लिमिटेड, गोवा कार्बन लिमिटेड, जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड, जुबिलेंट फार्मोवा लिमिटेड, लिंडे इंडिया लिमिटेड, लिंडे इंडिया लिमिटेड, ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, नितिन कास्टिंग्स लिमिटेड, हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड, रामा फॉस्फेट्स लिमिटेड, सनशील्ड केमिकल्स, थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड और वैभव ग्लोबल लिमिटेड शामिल हैं.


11 अगस्त (शुक्रवार)


सप्ताह के अंतिम दिन एक्स-डिविडेंड होने वालों में कई बड़े नाम शामिल हैं. इस दिन 34 शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनमें अनुह फार्मा लिमिटेड, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बंधन बैंक लिमिटेड, भारती एयरटेल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, सेंचुरी एंका लिमिटेड, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, डिवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एचबी स्टॉकहोल्डिंग्स लिमिटेड, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंडो बोरेक्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स, कोवई मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल, कल्याणी स्टील्स लिमिटेड, डॉ. लाल पैथलैब्स , संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, एनटीपीसी लिमिटेड, फाइजर लिमिटेड, पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड, राजपलायम मिल्स, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, टिप्स फिल्म्स, यूनिफोस एंटरप्राइजेज लिमिटेड और वंडरला हॉलीडेज लिमिटेड के नाम शामिल हैं.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: अंबानी के खाते आने वाली है बड़ी उपलब्धि, बाजार में उतरते ही कई रिकॉर्ड बना देगी ये कंपनी