लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के दिन घरेलू शेयर बाजार आज मंगलवार को नए रिकॉर्ड बना सकते हैं. एक दिन पहले सोमवार को देखी गई शानदार रैली आज भी जारी रहने की उम्मीद है. बाजार खुलने से पहले के संकेत आज भी सकारात्मक दिख रहे हैं.


गिफ्ट निफ्टी दे रहा मजबूत संकेत


सुबह में गिफ्टी सिटी में निफ्टी का वायदा लगभग 150 अंकों की बढ़त के साथ 23,560 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इससे पता चलता है कि आज भी भारतीय बाजार मजबूत शुरुआत करने वाले हैं. हालांकि वास्तव में शुरुआत कैसी रह पाती है, वह इस बात पर निर्भर करेगा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के शुरुआती रुझान क्या इशारा करते हैं.


बाजार खुलने तक आ जाएंगे रुझान


पिछले दो महीने से देश भर में जारी लोकसभा चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है. मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती से हुई है. अब सुबह 9.15 बजे जब तक बाजार खुलेगा, शुरुआती रुझान सामने आ जाएंगे. अगर शुरुआती रुझान बाजार के अनुमान के हिसाब से रहे तो आज भी बाजार में एक दिन पहले आई शानदार रैली दोहराती दिख सकती है.


सेंसेक्स का नया ऑल टाइम हाई


सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने नए रिकॉर्ड बनाए थे. सेंसेक्स शानदार 2,507.47 अंक (3.39 फीसदी) की बढ़त लेकर 76,468.78 अंक पर बंद हुआ था. उससे पहले सेशन के दौरन एक समय सेंसेक्स की बढ़त 26 सौ अंक से भी ज्यादा की हो गई थी और उसने 76,738.89 अंकों का नया शिखर स्तर छू दिया था.


इस स्तर पर बंद हुआ था निफ्टी


इसी तरह एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 23,338.70 अंक का नया ऑल टाइम हाई लेवल छूने के बाद अंत में 733.20 अंक यानी 3.25 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 23,263.90 अंक पर बंद हुआ था. कल के कारोबार में निफ्टी बैंक इंडेक्स जीवन में पहली बार 50 हजार के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था.


मुनाफावसूली का भी दिख सकता है असर


एक्जिट पोल में मोदी सरकार की आसानी से वापसी के संकेत मिलने से बाजार में उत्साह था. अगर परिणाम एक्जिट पोल के अनुरूप सामने आते हैं तो बाजार में अच्छी रैली दिख सकती है. कुछ एनालिस्ट अच्छा रिजल्ट रहने पर निफ्टी के 24 हजार अंक के स्तर को पार करने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि ऊंचे स्तर पर बाजार में मुनाफावसूली भी दिख सकती है. चुनाव परिणाम के बाद बाजार का फोकस नई सरकार की पहले 100 दिन की नीतियों और अगले महीने आने वाले पूर्ण बजट पर शिफ्ट हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: मई महीने में बढ़ी प्रमुख बंदरगाहों की माल ढुलाई, 72 मिलियन टन के पार निकला आंकड़ा