Share Market Investment: BlackRock Inc भारतीय इक्विटीज में अपना इन्वेस्टमेंट घटा रही है. साथ ही चीन को लेकर कुछ ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है. BlackRock Inc का कहना है कि चीन की कंपनियों का मूल्यांकन इस समय अच्छा नजर आ रहा है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि अगले साल तक आज दिखने वाली चीन की नीतिगत मुश्किलें आसान होती नजर आएगी.


क्या है मुनाफावसूली की वजह


दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक (BlackRock) के बेलिंडा बोआ (Belinda Boa) का कहना है कि अभी तक इस साल भारतीय बाजारों ने जोरदार आउटपरफॉर्मेंस दिखाया है. तुलनात्मक रूप से अब हमें चीन बेहतर नजर आ रहा है और हम भारत में मुनाफावसूली पर फोकस कर रहे है. उन्होंने ये भी कहा कि चीन के ग्रोथ स्टॉक में निवेश की रणनीति अपनाई जा रही है.


दुनिया के तमाम देशों से बेहतर रैली के बाद अब भारतीय शेयरों को लेकर सेंटिमेंट में भी कमजोरी नजर आ रही है. कई ब्रोकिंग फर्मों ने भारतीय शेयरों की डाउन ग्रेडिंग भी की है. देश में लिक्विडिटी की स्थिति टाइट होने की संभावना भी बढ़ रही है. साथ ही भारत के सबसे बड़े आईपीओ Paytm के खराब प्रदर्शन ने सेटिमेंट पर बुरा असर डाला है.


भारत पर भी भरोसा बरकरार


ऐसे में भारत के बजाए निवेशकों में इस तरह की सोच बढ़ रही है कि अब चीन की कंपनियो के शेयर एक बार फिर बाउंसबैक कर सकते हैं क्योंकि वहां बुरा दौर बीत गया नजर आ रहा है. चीन की नियामक संस्थाओं ने प्राइवेट सेक्टर पर जोरदार चाबुक चलाया था जिससे वहां के बाजार में दबाव देखने को मिला था. हालांकि लंबी अवधि के नजरिए से BlackRock अभी भी भारत पर ही बुलिश है. कंपनी का मानना है कि ढांचागत सुधारों, इकोनॉमिक ग्रोथ और नई लिस्टिंग की मजबूत पाइपलाइन को देखते हुए लंबी अवधि में भारतीय बाजारों में अच्छा रिटर्न मिलेगा.


ये भी पढ़ें


Farmer Phone Scheme: कृषि कानून वापसी के बाद ये सरकार दे रही है किसानों को स्मार्टफोन के लिए पैसा, जानें पूरी योजना


खुशखबरी, जल्द सस्ता हो जाएगा Petrol-Diesel! सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, चेक कर लें आज क्या है 1 लीटर का दाम?