एक्सप्लोरर
Advertisement
'AI को अपनाना होगा', शेयर मार्केट के इस बड़े इंवेस्टर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर किए कई दावे
Vijay Kedia on AI: शेयर मार्केट के मशहूर निवेशक विजय केडिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर अपनी बात रखी और इसे यूजर्स के लिए फायदेमंद बताया.
Vijay Kedia on AI: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर अपनी बात रखते हुए कहा कि एआई एक टूल है, जिसे हर कंपनी को अपनाना होगा. अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, जिस तरह से फ्रिज के आविष्कार होने का सबसे बड़ा फायदा पेप्सी और कोका-कोला को हुआ. ये कंपनियां ग्लोबल मार्केट में अपना वर्चस्व बढ़ाने में कामयाब रहीं. उसी तरह से एआई भी यूजर्स को सशक्त बनाने का काम करेगा.
AI के इस्तेमाल से होगा फायदा
अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, ''आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा टूल है, जिसके इस्तेमाल से कंपनियों को फायदा होगा. इसकी मदद से उनकी एफिशियेंसी बढ़ेगी.'' उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा, ''जिस तरह से फ्रिज बनने से पेप्सी और कोका-कोला को फायदा हुआ. फ्रिज के ही कारण पूरी दुनिया में इन कंपनियों का कब्जा हो गया. फ्रिज बनाया किसी और ने, लेकिन फायदा उसे मिला जिसने उसे यूज किया. इसी तरह से एआई से उनको फायदा होगा, जो अच्छे से इसका इस्तेमाल करेगा.''
केडिया ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि AI यूजर्स को क्रिएट और इनोवेट करने में मदद करेगा. AI से फायदा सिर्फ डेवलपर्स को ही नहीं, बल्कि उन सभी को होगा जो इसकी क्षमता का इस्तेमाल करेंगे.
Just as the invention of fridges enabled Pepsi and Coca-Cola to dominate globally, AI will empower users to create and innovate. The true beneficiaries of AI will be those who harness its potential, not just the developers. pic.twitter.com/MphInizDiN
— Vijay Kedia (@VijayKedia1) January 5, 2025
AI से बड़े पैमाने पर होगा बदलाव
उनके इस पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक ने लिखा, ''जिस तरह से फ्रिज ने शेल्फ लाइफ बढ़ाकर और डिस्ट्रीब्यूशन में सुधार लाकर बेवरेजेज इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है, उसी तरह से AI की मदद से अलग-अलग सेक्टर में बड़े पैमाने पर बदलाव होने की उम्मीद है. इससे व्यवसायियों में कहीं ज्यादा प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.''
AI के हैं कई खतरे
किसी और ने लिखा, ''एआई के कई जोखिम भी हैं. आईटी कंपनियों के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं होगी. इससे सबसे ज्यादा फायदा बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों को होगा. एआई नौकरियों के लिए भी खतरा पैदा कर देगी. इससे आर्थिक मंदी की भी संभावना बहुत अधिक है.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
टेलीविजन
मध्य प्रदेश
हेल्थ
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion