Vijay Kedia on AI: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर अपनी बात रखते हुए कहा कि एआई एक टूल है, जिसे हर कंपनी को अपनाना होगा. अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, जिस तरह से फ्रिज के आविष्कार होने का सबसे बड़ा फायदा पेप्सी और कोका-कोला को हुआ. ये कंपनियां ग्लोबल मार्केट में अपना वर्चस्व बढ़ाने में कामयाब रहीं. उसी तरह से एआई भी यूजर्स को सशक्त बनाने का काम करेगा.
AI के इस्तेमाल से होगा फायदा
अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, ''आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा टूल है, जिसके इस्तेमाल से कंपनियों को फायदा होगा. इसकी मदद से उनकी एफिशियेंसी बढ़ेगी.'' उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा, ''जिस तरह से फ्रिज बनने से पेप्सी और कोका-कोला को फायदा हुआ. फ्रिज के ही कारण पूरी दुनिया में इन कंपनियों का कब्जा हो गया. फ्रिज बनाया किसी और ने, लेकिन फायदा उसे मिला जिसने उसे यूज किया. इसी तरह से एआई से उनको फायदा होगा, जो अच्छे से इसका इस्तेमाल करेगा.''
केडिया ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि AI यूजर्स को क्रिएट और इनोवेट करने में मदद करेगा. AI से फायदा सिर्फ डेवलपर्स को ही नहीं, बल्कि उन सभी को होगा जो इसकी क्षमता का इस्तेमाल करेंगे.
AI से बड़े पैमाने पर होगा बदलाव
उनके इस पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक ने लिखा, ''जिस तरह से फ्रिज ने शेल्फ लाइफ बढ़ाकर और डिस्ट्रीब्यूशन में सुधार लाकर बेवरेजेज इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है, उसी तरह से AI की मदद से अलग-अलग सेक्टर में बड़े पैमाने पर बदलाव होने की उम्मीद है. इससे व्यवसायियों में कहीं ज्यादा प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.''
AI के हैं कई खतरे
किसी और ने लिखा, ''एआई के कई जोखिम भी हैं. आईटी कंपनियों के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं होगी. इससे सबसे ज्यादा फायदा बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों को होगा. एआई नौकरियों के लिए भी खतरा पैदा कर देगी. इससे आर्थिक मंदी की भी संभावना बहुत अधिक है.''