Investors Wealth Surges In 2021-22: वित्त वर्ष 2021-22 ने शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को मालामाल कर दिया है. बीते एक वर्ष में निवेशकों की संपत्ति में 59.75 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. दरअसल बीते एक साल में सेंसेक्स और निफ्टी में 18 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है यही वजह है कि निवेशकों की संपत्ति में बेतहासा बढ़ोतरी देखने को मिली है. 


निवेशकों की संपत्ति में करीब 60 लाख करोड़ का उछाल
2021-22 वित्त वर्ष के शुरुआत होने पर बीएसई का मार्केट कैपिटलाईजेशन 2,04,30,814.54 करोड़ था जिसमें करीब 60 लाख करोड़ का उछाल आया है और ये वित्त वर्ष के खत्म होने  2,64,06,501.38 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. जबकि इसी दौरान कोरोना के दूसरे लहर, महंगाई, विदेशी निवेशकों की बिकवाली, और वैश्विक चनाव जैसे चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.  दरअसल कोरोना महामारी के बाद बंदिशों में ढील देने और उसके बाद आर्थिक रिकवरी के चलते बाजार में तेजी के चलते निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है.


सेंसेक्स निफ्टी का 2021-22 में सफर 
ठीक एक वर्ष  पहले 2020-21 के आखिरी ट्रेडिंग दिन 31 मार्च 2021 को सेंसेक्स 49,509 अंक पर हुआ था. और वहां से इंडेक्स के सफर को देखें तो 31 मार्च 2022 को सेंसेक्स 58,658 अंकों पर बंद हुआ है. यानि बीते एक साल में सेंसेक्स में 18.29 फीसदी की तेजी के साथ 9059 अंकों का उछाल आया है. जबकि निफ्टी की बात करें निफ्टी 31 मार्च 2021 को 14,690 अंकों पर बंद हुआ था. और 31 मार्च 2022 को निफ्टी 17,464 अंकों पर बंद हुआ है. यानि एक साल में निफ्टी में 18.88 फीसदी की तेजी आई है. ये दीगर बात है कि सेंसेक्स 62,245 और निफ्टी 18,604 के स्तरों को भी छू चुका है.  


ये भी पढ़ें


Small Saving Schemes: छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना


Housing Demand Rises In 2022: कोरोना महामारी के खत्म होते ही बढ़ी घरों की डिमांड, जनवरी - मार्च 2022 के बीच 7% बढ़ी सेल्स