Share Market Updates: सेंसेक्स 117.65 अंक की बढ़त के साथ बंद
Share Market LIVE Updates Today, 1 january 2021Stock Market News: प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों साल के अंतिम दिन गुरुवार को लगभग स्थिर बंद हुए. पूरे साल देखा जाए तो शेयर बाजार ने करीब 15 प्रतिशत का लाभ दिया है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
01 Jan 2021 04:04 PM
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 73.11 (अस्थायी) पर बंद.
बीएसई सेंसेक्स 117.65 अंक की बढ़त के साथ 47,868.98 और एनएसई निफ्टी 36.75 अंक मजबूत होकर पहली बार 14,000 अंक के ऊपर बंद हुआ.
बाजार में बैंक निफ्टी में हल्की गिरावट देखी जा रही है. वहीं प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है. इसके अलावा फाइनेंस सर्विस इंडेक्स भी दबाव में है. हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.
कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने कहा कि दिसंबर 2020 में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 88 प्रतिशत बढ़कर 7,733 इकाई हो गई. कंपनी ने दिसंबर 2019 में ट्रैक्टर की 4,114 इकाई बेची थीं. एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया पिछले महीने घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 90 प्रतिशत बढ़कर 7,230 इकाई हो गई, जो दिसंबर 2019 में 3,806 इकाई थी. कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद यह पहला महीना है, जहां कंपनी ग्राहकों की मांग के अनुसार आपूर्ति कर सकती है. इससे पहले कुछ ग्राहकों को अपना पसंदीदा ट्रैक्टर ब्रांड को पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2020 में उनसे 503 ट्रैक्टर का निर्यात किया.
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री दिसंबर में 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,60,226 इकाई हो गई. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 1,33,296 इकाइयां बेची थीं. कंपनी ने बताया कि घरेलू बिक्री दिसंबर 2020 में 17.8 प्रतिशत बढ़कर 1,46,480 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 1,24,375 इकाई थी. समीक्षाधीन अवधि में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री में 4.4 प्रतिशत बढ़ कर 24,927 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 23,883 इकाई थी. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 18.2 प्रतिशत बढ़कर 77,641 इकाई हो गई. हालांकि, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री दिसंबर 2020 में 28.9 प्रतिशत घटकर 1,270 इकाई रह गई.
सेंसेक्स 47950 के स्तर को पार कर चुका है और 48 हजार की तरफ बढ़ रहा है. सेंसेक्स आज 47954.54 का हाई बना चुका है. सेंसेक्स करीब 200 अंकों की तेजी बना चुका है.
रुपया नए साल के पहले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 73.11 के स्तर पर आ गया. रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.09 पर खुला और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 73.11 के स्तर पर आ गया. इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे टूटा. रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे की तेजी के साथ चार महीने के उच्च स्तर 73.07 पर बंद हुआ था.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा तेज है. वहीं निफ्टी 30 अंक से ज्यादा तेज है और 14 हजार के स्तर के ऊपर कारोबार कर रही है.
टॉप लुजर्स में हिंडाल्को, सन फार्मा, टाइटन और पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर बने हुए हैं.
टॉप गेनर्स में एमएंडएम, यूपीएल, टीसीए और श्री सीमेंट बने हुए हैं.
नए साल पर सेंसेक्स 33 अंकों की तेजी के साथ 47785.28 के स्तर पर खुला है तो वहीं निफ्टी 14 अंकों की तेजी के साथ 13966.10 के स्तर पर खुला है.
नए साल के पहले दिन प्री-ओपनिंग में बाजार सपाट देखने को मिले हैं. सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी देखी गई है. सेंसेक्स में 33 अंकों की तेजी देखने को मिली है तो वहीं निफ्टी 14 अंक तेज है.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों साल के अंतिम दिन गुरुवार को लगभग स्थिर बंद हुए. पूरे साल देखा जाए तो शेयर बाजार ने करीब 15 प्रतिशत का लाभ दिया है. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 5.11 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 47,751.33 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स बढ़त के साथ 47,753.11 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान ऊंचे में 47,896.97 और नीचे में 47,602.12 अंक तक गया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान पहली बार 14,000 अंक के स्तर को पार कर गया. कारोबार के दौरान यह 14,024.85 अंक तक गया. अंत में यह 0.20 अंक की गिरावट के साथ 13,981.75 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, सूचकांक इस साल करीब 15 प्रतिशत लाभ के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 15.7 प्रतिशत जबकि निफ्टी में 14.9 प्रतिशत की तेजी आयी. सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी तेज रहा. सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, टाइटन और इंफोसिस में भी तेजी रही.