Share Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ बंद, जानें आज का हाल
Share Market LIVE Updates Today, 14 December 2020 Stock Market News: विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय जैसे वैश्विक घटनाक्रमों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. मुद्रास्फीति और आयात-निर्यात जैसे बड़े आंकड़ों का भी इंतजार रहेगा.
LIVE
![Share Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ बंद, जानें आज का हाल Share Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ बंद, जानें आज का हाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/31102323/share-market.jpg)
Background
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार लगातार तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,53,041.36 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) रहीं. बीतें सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,019.46 अंक या 2.26 प्रतिशत के लाभ में रहा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईआईसी बैंक और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. वहीं एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन घट गया. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल रही.
इनसे तय होगी बाजार की दिशा
वहीं विश्लेषकों का कहना है कि वृहद आर्थिक आंकड़ों और अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय जैसे वैश्विक घटनाक्रमों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. इस सप्ताह बाजार को मुद्रास्फीति और आयात-निर्यात जैसे बड़े आंकड़ों का इंतजार रहेगा. इसके अलावा वैश्विक बाजारों की दिशा ब्रेक्जिट वार्ता, अमेरिका के प्रोत्साहन उपायों आदि से तय होगी.
शुक्रवार को कैसा रहा कारोबार?
इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ, लेकिन सत्र के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 139 अंक चढ़कर 46,000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी 13,500 के ऊपर ठहरा. सेंसेक्स बीते सत्र से 139.13 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 46,099.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 35.55 अंकों यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 13,513.85 पर बंद हुआ.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)