Share Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ बंद, जानें आज का हाल

Share Market LIVE Updates Today, 14 December 2020 Stock Market News: विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय जैसे वैश्विक घटनाक्रमों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. मुद्रास्फीति और आयात-निर्यात जैसे बड़े आंकड़ों का भी इंतजार रहेगा.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 14 Dec 2020 04:01 PM
सेंसेक्स 154.45 अंक की बढ़त के साथ 46,253.46 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 44.30 अंक के लाभ के साथ 13,558.15 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ.
थोक महंगाई दर (WPI) नवंबर में बढ़कर 9 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. नवंबर में थोक महंगाई दर में मासिक तौर पर 1.55 फीसदी की बढ़त देखी गई. वहीं फूड इनफ्लेशन नवंबर में घटा है और यह घटकर 3.94 फीसदी पर आ गया. अक्टूबर में यह 6.37% पर था.
शेयर बाजार में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 150 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी करीब 40 अंकों की तेजी के साथ बनी हुई है.
सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर से हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं आज आईटी और ऑटो सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी करीब 40 अंक तक गिर चुका है तो वहीं सेंसेक्स करीब 150 अंक तक नीचे गिर चुका है.
एअर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप बोली लगा सकता है. सूत्रों का कहना है कि टाटा ग्रुप एअर इंडिया के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) दाखिल कर सकता है.
घरेलू इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच भारतीय रुपया 73.56 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है. रुपया शुक्रवार को 73.65 पर बंद हुआ था और आज 73.64 प्रति डॉलर पर खुला.
घरेलू इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी अपनी शुरुआती बढ़त गंवा चुके हैं और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई लगातार खरीद को तवज्जो दे रहे हैं. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 4,195.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
एशियाई बाजारों में शंघाई, सियोल और टोक्यो में तेजी देखी गई जबकि हांगकांग लाल निशान में कारोबार करते देखा गया है.
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.52% बढ़कर 50.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी भी अपनी शुरुआती बढ़त गंवा चुकी है. निफ्टी 13597.50 अंकों का हाई बना चुकी है. वहीं फिलहाल करीब 16 अंक की तेजी के साथ करीब 13530 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रही है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 46373.34 अंक का हाई लगा चुका है. वहीं अब सेंसेक्स करीब 70 अंकों की तेजी के साथ 46170 अंक पर कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार में प्रीमियम के साथ बर्गर किंग का शेयर लिस्ट हुआ है. 92 फीसदी प्रीमियम के साथ बर्गर किंग का शेयर 115.35 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
एक अच्छी तेजी के बाद एक बार फिर से येस बैंक के शेयर में गिरावट देखी जा रही है. येस बैंक का शेयर अपने आज के लोअर सर्किट के पास कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार में प्रीमियम के साथ बर्गर किंग का शेयर लिस्ट हुआ है. 92 फीसदी के प्रीमियम के साथ बर्गर किंग का शेयर 115.35 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
सिप्ला, रिलायंस, टाटा स्टील और आईआरसीटीसी के शेयरों में ज्यादा वैल्यू में कारोबार देखने को मिल रहा है.
टेक महिंद्रा, आइशर मोटर्स, विप्रो और एचडीएफसी लाइफ टॉप लुजर्स में बने हुए हैं.
शुरुआती कारोबार में सिप्ला, कोल इंडिया, ओएनजीसी और आईओसी के शेयर टॉप गेनर्स में बने हुए हैं.
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 से ज्यादा अंक तक उछल चुका है. वहीं निफ्टी में भी 70 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. कारोबार में निफ्टी पहली बार 13590 के पार चला गया. वहीं सेंसेक्स भी पहली बार 46350 के पार निकला.
सेंसेक्स 185 अंकों के उछाल के साथ 46284.70 अंक पर खुला है. वहीं निफ्टी 58 अंकों की तेजी के साथ 13571.45 अंक पर खुला है.
भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स जहां 185 अंक तेज है तो वहीं निफ्टी 57 अंक तेज है.
तेल की कीमतें सोमवार को बढ़ गईं है. ब्रेंट एक बार फिर से 50 डॉलर प्रति बैरल के भाव से ऊपर जा चुका है. माना जा रहा है कि कोरोनो वायरस वैक्सीन आने की उम्मीद एक बार फिर से वैश्विक ईंधन की मांग को बढ़ा देगा.
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय जैसे वैश्विक घटनाक्रमों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. इस सप्ताह बाजार को मुद्रास्फीति और आयात-निर्यात जैसे बड़े आंकड़ों का इंतजार रहेगा.
बर्गर किंग के शेयर की आज लिस्टिंग हो सकती है. हालांकि इसके पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयर प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. इसका प्राइस बैंड 59-60 रुपये था.
SGX निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही भारतीय बाजार में आज तेजी की संभावना जताई जा रही है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार लगातार तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,53,041.36 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) रहीं. बीतें सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,019.46 अंक या 2.26 प्रतिशत के लाभ में रहा.


 


रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईआईसी बैंक और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. वहीं एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन घट गया. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल रही.


 


इनसे तय होगी बाजार की दिशा


 


वहीं विश्लेषकों का कहना है कि वृहद आर्थिक आंकड़ों और अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय जैसे वैश्विक घटनाक्रमों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. इस सप्ताह बाजार को मुद्रास्फीति और आयात-निर्यात जैसे बड़े आंकड़ों का इंतजार रहेगा. इसके अलावा वैश्विक बाजारों की दिशा ब्रेक्जिट वार्ता, अमेरिका के प्रोत्साहन उपायों आदि से तय होगी.


 


शुक्रवार को कैसा रहा कारोबार?


 


इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ, लेकिन सत्र के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 139 अंक चढ़कर 46,000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी 13,500 के ऊपर ठहरा. सेंसेक्स बीते सत्र से 139.13 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 46,099.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 35.55 अंकों यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 13,513.85 पर बंद हुआ.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.