Share Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी का नया रिकॉर्ड
Share Market Updates Today, 14 January 2021 Stock Market News: रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा कि नवंबर, 2020 के औद्योगिकी उत्पादन (आईआईपी) में गिरावट से संकेत मिलता है कि वित्त मंत्री आगामी बजट में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए अधिक उपाय करेंगी.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
14 Jan 2021 06:19 PM
सेंसेक्स 91.84 अंक बढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर 49,584.16 पर, निफ्टी 30.75 अंक बढ़कर 14,595.60 पर बंद.
रत्न एवं आभूषणों का कुल निर्यात दिसंबर 2020 में 6.33 प्रतिशत बढ़कर 2.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पिछले साल समान महीने में यह 2.35 अरब डॉलर रहा था. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन कोलिन शाह ने यह जानकारी दी. रुपये में क्षेत्र का निर्यात दिसंबर में 9.2 प्रतिशत बढ़कर 18,261 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शाह ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर में रत्न एवं आभूषणों का कुल निर्यात 39.98 प्रतिशत घटकर 16.53 अरब डॉलर रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 27.54 अरब डॉलर रहा था.
सिकोया कैपिटल समर्थित इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 20 जनवरी को खुलेगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,488 से 1,490 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. तीन दिन का आईपीओ 22 जनवरी को बंद होगा. एंकर निवेशकों को 19 जनवरी को शेयर आवंटित किए जाएंगे.
सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 20 प्रतिशत से अधिक अभिदान मिला. दो दिन की बिक्री पेशकश गुरुवार को खुली. शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार बीएसई में शुरुआती तीन घंटों में कंपनी के 4.13 करोड़ शेयरों के लिए अभिदान मिला. यह कुल ओएफएस का 20 प्रतिशत है. सरकार ओएफएस के जरिए सेल में अपने 20.65 करोड़ शेयर या पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. अधिक अभिदान मिलने पर सरकार के पास 20.65 करोड़ अतिरिक्त शेयर बेचने का विकल्प होगा. ग्री-शू के साथ कुल विनिवेश 10 प्रतिशत होगा. ओएफएस के लिए न्यूनतम शेयर मूल्य 64 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. गैर-खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस गुरुवार को खुला. खुदरा निवेशक शुक्रवार को इसके लिए बोली लगा सकेंगे.
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के जरिए जारी आंकड़ों के अनुसार डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर नवंबर 2020 में 4.27 प्रतिशत पर थी, जो दिसंबर में घटकर 0.92 प्रतिशत रह गई. दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति भी घटकर 4.59 प्रतिशत पर आ गई है. मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से खुदरा मुद्रास्फीति नीचे आई है.
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 1.22 प्रतिशत पर आ गई है. नवंबर में यह 1.55 प्रतिशत पर थी.
निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिन्कस ने आवास ऋण कंपनी होम फर्स्ट फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी पांच प्रतिशत बढ़ाकर 30.62 प्रतिशत कर ली है. होम फर्स्ट फाइनेंस का आईपीओ जल्द आने वाला है. हालांकि, वारबर्ग पिन्कस ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है. इस सौदे को भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में मंजूरी दी थी. आधिकारिक बयान के मुताबिक निजी इक्विटी कंपनी ने होम फर्स्ट फाइनेंस के मौजूदा शेयरधारकों से अतिरिक्ति हिस्सेदारी खरीदी है.
पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई. पेट्रोल दिल्ली में 84.70 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 91.32 रुपये लीटर हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 84.70 रुपये, 86.15 रुपये, 91.32 रुपये और 87.40 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.88 रुपये, 78.47 रुपये, 81.60 रुपये और 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. नीचे के स्तरों से शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली है और बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स करीब 80 अंकों की तेजी दिखा चुका है. सेंसेक्स आज 49576.46 का हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 14587.25 का हाई बना चुका है.
कोरोना वायरस महामारी और अमेरिका के साथ शुल्क विवाद के बावजूद बीते साल 2020 में चीन के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है. इससे चीन का व्यापार अधिशेष 535 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. सीमा शुल्क विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक 2020 में चीन का निर्यात 2019 की तुलना में 3.6 प्रतिशत बढ़कर 2,600 अरब डॉलर पर पहुंच गया. 2019 में चीन का निर्यात 0.5 प्रतिशत बढ़ा था. इस दौरान चीन का आयात 1.1 प्रतिशत घटकर करीब 2,000 अरब डॉलर रह गया.
फिच रेटिंग्स का अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 11 प्रतिशत रहेगी. चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद में 9.4 प्रतिशत की गिरावट आएगी.
रुपया शुरुआती कारोबार में तीन पैसे के नुकसान पर 73.18 प्रति डॉलर पर खुला.
सेंसेक्स आज 49182.37 का लो बना चुका है. वहीं निफ्टी 14471.50 का लो बना चुका है. फिलहाल नीचे के लेवल से मार्केट में रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स फिलहाल 100 अंक नीचे है तो वहीं निफ्टी 30 अंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा टूट चुका है. वहीं निफ्टी में 70 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
टॉप लुजर्स में एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर बने हुए हैं.
टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, आईटीसी, यूपीएल और ब्रिटानिया के शेयर बने हुए हैं.
शेयर मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स 49432.83 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 14550.05 के स्तर पर खुला है.
प्री-ओपनिंग में गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स 58 अंक टूटा है तो वहीं निफ्टी करीब 15 अंक गिरा है.
सरकार ने बुधवार को कहा कि वह सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात निर्माता कंपनी सेल में 10 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इसके लिये शेयर बाजार में बिक्री की पेशकश (ओएफएस) आज खुलेगी. खुदरा निवेशकों के लिए यह 15 जनवरी को खुलेगी. सरकार 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी और पांच प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प खुला रहेगा. अभी सेल में सरकार की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. सरकार ने दिसंबर 2014 में सेल की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की थी.
भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) का 4,600 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 जनवरी को खुलेगा. इसके लिए प्राइस 25-26 रुपये रखा गया है. यह रेलवे की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का पहला आईपीओ होगा. आईपीओ 20 जनवरी को बंद होगा.
बुधवार को रुपया 10 पैसे बढ़कर 73.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस का शुद्ध लाभ दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में 16.6 प्रतिशत बढ़कर 5,197 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने कहा कि साल भर पहले की समान अवधि में उसे 4,457 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इस दौरान कंपनी का राजस्व 12.3 प्रतिशत बढ़कर साल भर पहले के 23,092 करोड़ रुपये की तुलना में 25,927 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने स्थिर मुद्रा के आधार पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिये राजस्व वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 4.5 से पांच प्रतिशत कर दिया. कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर में दो से तीन प्रतिशत राजस्व वृद्धि का अनुमान जाहिर किया था.
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी विप्रो का दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 20.8 प्रतिशत बढ़कर 2,968 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,455.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 1.3 प्रतिशत बढ़कर 15,670 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,470.5 करोड़ रुपये थी. विप्रो के कारोबार में आईटी सेवाओं का प्रमुख योगदान है. कंपनी ने कहा कि उसका अनुमान है कि मार्च, 2021 की तिमाही में उसका आईटी सेवाओं से कारोबर 210.2 करोड़ से 214.3 करोड़ डॉलर रहेगा.
SGX निफ्टी में आज तेजी बनी हुई है. SGX निफ्टी 21.50 अंकों की तेजी के साथ 14594 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: Share Market LIVE Updates: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को मुनाफावसूली हावी होने के चलते सेंसेक्स और निफ्टी नई उंचाई से फिसलकर सपाट बंद हुए. सेंसेक्स 25 अंक फिसलकर 49,500 के नीचे ठहरा, जबकि निफ्टी सपाट 14,565 के करीब रहा. सेंसेक्स बीते सत्र से 24.79 अंकों की गिरावट के साथ 49,492.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.40 अंकों की बढ़त के साथ 14,564.85 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 246.82 अंकों की तेजी के साथ 49,763.93 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,795.19 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 49,073.85 रहा. वहीं निफ्टी पिछले सत्र से 76.35 अंकों की तेजी के साथ 14,639.80 पर खुली और 14,653.35 तक चढ़ी, जबकि निचला स्तर 14,435.70 रहा. वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच निवेशकों के जरिए बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में मुनाफा काटने से बाजार नीचे आया.
रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा और इसने अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया. बड़ी संख्या में शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चला. नवंबर, 2020 के औद्योगिकी उत्पादन (आईआईपी) में गिरावट से संकेत मिलता है कि वित्त मंत्री आगामी बजट में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए अधिक उपाय करेंगी.