Share Market Updates: सेंसेक्स 549 अंक टूटा, निफ्टी 14,450 अंक से नीचे आया

Share Market LIVE Updates Today, 15 January 2021 Stock Market News: सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को गुरुवार को पहले दिन 3.6 गुना अभिदान मिला. दो दिन की यह पेशकश शुक्रवार को भी खुली रहेगी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 15 Jan 2021 10:45 PM
वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुझान और हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से शुक्रवार को सेंसेक्स 549 अंक फिसल गया. कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि, कंपनियों के तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत अच्छी हुई है.
शेयर बाजार में आज गिरावट हावी है. सेंसेक्स 700 अंक तक टूट चुका है. वहीं निफ्टी भी 200 अंक तक लुढ़क चुकी है.
इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने फिटनेस उपकरण बनाने वाली कंपनी फिटबिट का 2.1 अरब डॉलर का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. गूगल ने 14 महीने पहले इस सौदे की घोषणा की थी. गूगल को इस सौदे से और मजबूत होने में मदद मिलेगी. हालांकि यह सौदा ऐसे समय पूरा हुआ है जब अमेरिका के प्रतिस्पर्धारोधी नियामक गूगल के पर कतरने के उपायों पर काम कर रहे हैं.
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 31.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,982 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 3,037 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इस दौरान कंपनी का राजस्व साल भर पहले के 18,135 करोड़ रुपये की तुलना में 6.4 प्रतिशत बढ़कर 19,302 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही की तुलना में उसका शुद्ध लाभ 26.7 प्रतिशत और राजस्व 3.8 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी ने चौथी तिमाही में स्थिर मुद्रा पर राजस्व वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 2-3 प्रतिशत कर दिया. कंपनी ने इससे पहले इस वृद्धि के 1.5 से 2.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जाहिर किया था.
शेयर बाजार लगातार गिर रहा है. सेंसेक्स करीब 500 अंक तक गिर चुका है. वहीं निफ्टी करीब 150 अंक तक गिर चुकी है.
शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे फिसलकर 73.07 प्रति डॉलर पर खुला.
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूट चुका है. वहीं निफ्टी 100 अंक से ज्यादा गिर चुकी है.
वहीं हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेन्ट्स, श्री सीमेंट और डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर बने हुए हैं.
टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल, यूपीएल, टाटा स्टील और एचडीएफसी लाइफ के शेयर कारोबार कर रहे हैं.
ऑटो, निफ्टी बैंक, एफएमसीजी सेक्टर में आज गिरावट देखने को मिल रही है.
शुरुआती कारोबार में मेटल सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स में भी तेजी बनी हुई है.
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 100 अंक तक टूट चुका है. वहीं निफ्टी 25 अंक तक गिर चुका है.
सेंसेक्स 49656.71 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 14594.35 के स्तर पर खुला है.
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 100 अंक तक टूट चुका है. वहीं निफ्टी 25 अंक तक गिर चुका है.
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 72 अंक तेज है. वहीं निफ्टी सपाट है. निफ्टी में 1 अंक की गिरावट दिखी है.
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने बताया कि उसने केरल में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से 1838 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना हासिल की है. कंपनी ने बताया कि यह परियोजना भारतमाला योजना का हिस्सा है.
सेल में सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को गुरुवार को पहले दिन 3.6 गुना अभिदान मिला. दो दिन की यह पेशकश शुक्रवार को भी खुली रहेगी. निवेशकों की जोरदार प्रतिक्रिया के चलते सरकार ने ग्रीन-शू विकल्प को अपनाने का फैसला किया है, जिसके तहत अधिक बोलियां आने पर 20.65 करोड़ शेयर या पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की और पेशकश की जाएगी.
SGX निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 14588 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: शेयर बाजार का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला गुरुवार को फिर शुरू हुआ. हालांकि, बाजार में आईटी शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चला लेकिन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयर में लाभ से इसकी भरपाई हो गई और सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में बढ़त और रुपये में सुधार से स्थानीय बाजार लाभ के साथ बंद हुए.


 


गुरुवार को सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरकर 91.84 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ से 49,584.16 अंक पर बंद हुआ. यह इसका नया सर्वकालिक उच्चस्तर है. इसी तरह निफ्टी 30.75 अंक या 0.21 प्रतिशत के लाभ से 14,595.60 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ.


 


वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को गुरुवार को पहले दिन 3.6 गुना अभिदान मिला. दो दिन की यह पेशकश शुक्रवार को भी खुली रहेगी. निवेशकों की जोरदार प्रतिक्रिया के चलते सरकार ने ग्रीन-शू विकल्प को अपनाने का फैसला किया है, जिसके तहत अधिक बोलियां आने पर 20.65 करोड़ शेयर या पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की और पेशकश की जाएगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.