Share Market Updates: शेयर बाजारों में तेजी कायम, सेंसेक्स, निफ्टी का लगातार चौथे कारोबारी सत्र में नया रिकॉर्ड
Share Market Updates Today, 16 December 2020 Stock Market News: भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. हालांकि शेयर बाजार में कारोबार के दौरान काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला.
LIVE
Background
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. हालांकि दो दिनों से शेयर बाजार में कारोबार के दौरान काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबर गए और मार्केट क्लोजिंग पर मामूली बढ़त के साथ नए उच्चस्तर पर बंद हुए. कारोबारियों ने कहा कि रुपये में गिरावट से बाजार धारणा प्रभावित हुई, लेकिन विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से निवेशकों का उत्साह बढ़ा.
मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबरकर अंत में 9.71 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,263.17 अंक पर बंद हुआ. यह इसका अब तक का रिकॉर्ड क्लोजिंग उच्च स्तर है. इसी तरह निफ्टी 9.70 अंक यानी 0.05 प्रतिशत के लाभ से 13,567.85 अंक के अपने ऑल टाइम हाई उच्चस्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक 4.69 प्रतिशत चढ़ गया. बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टीसीएस और आईटीसी के शेयर टूट गए.
इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्की में गिरावट रही. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में दिखे. इसके अलावा मंगलवार को रुपया आठ पैसे गिरकर 73.63 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 2,264.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.16 प्रतिशत बढ़कर 50.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.