Share Market Updates: शेयर बाजारों में तेजी कायम, सेंसेक्स, निफ्टी का लगातार चौथे कारोबारी सत्र में नया रिकॉर्ड

Share Market Updates Today, 16 December 2020 Stock Market News: भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. हालांकि शेयर बाजार में कारोबार के दौरान काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 16 Dec 2020 10:02 PM
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 403.29 अंक या 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,666.46 अंक पर बंद हुआ. यह इसका नया रिकॉर्ड है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.85 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,682.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया.
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना चुके हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स 46693.93 का हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 13688.20 का हाई बना चुका है.
सेंसेक्स और निफ्टी में धमाकेदार तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स ऑल टाइम हाई बनाते हुए 420 अंक से ज्यादा उछल चुका है. इसके अलावा निफ्टी में 115 अंक से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है.
आईडीबीआई बैंक ने अपने क्यूआईपी का आकार कम कर 2,000 करोड़ रुपये करते हुए 40.63 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य तय किया है. वहीं आईडीबीआई के शेयर में आज तेजी बनी हुई है.
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने क्यूआईपी के जरिए 7,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के लिए 37.35 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य तय किया है. वहीं आज पीएनबी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है. पीएनबी का शेयर आज 8 फीसदी तक गिर चुका है और बीएसई पर 37.25 रुपये का लो लगा चुका है.
दवा कंपनी सिप्ला ने कहा कि उसने भारत में कोविड-19 की रैपिट एंटीजन परीक्षण किट की पेशकश के लिए प्रीमियर मेडिकल कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. सिप्ला ने शेयर बाजार को बताया कि इस साझेदारी के तहत सिप्ला सार्स-सीओवी-टू एंटीजन की पहचान के लिए रैपिड एंटीजन जांच परीक्षण किट का विपणन करेगी. कंपनी ने बताया कि इस परीक्षण किट को ‘सिपटेस्ट’ ब्रांड नाम के साथ पेश किया जाएगा. आज सिप्ला का शेयर करीब 1 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
घरेलू इक्विटी बाजार में खरीदारी के बीच भारतीय रुपया 73.50 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है. पिछले दिन रुपया 73.64 पर बंद हुआ था और आज यह 17 पैसे बढ़कर 73.47 प्रति डॉलर पर खुला.
बाजार के जानकारों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन की प्रगति और अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीदों से वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी देखी जा रही है, जिसके कारण भारतीय शेयर बाजार भी गुलजार है.
ऑटोमोबाइल प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) अपने वाहनों की कीमत 1 जनवरी, 2021 से बढ़ाने जा रही है. इसके बाद यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें काफी हद तक प्रभावित होंगी. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी और अन्य इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण ऐसा किया जा रहा है. इसके बाद से ही कंपनी के शेयर में तेजी बनी हुई है. आज कंपनी के शेयर में करीब तीन फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है.
शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 260 अंकों की तेजी के साथ 46523 के स्तर पर और निफ्टी 73 अंकों की तेजी के साथ 13640 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
ब्रोकरेज कंपनी बीएनपी परिबा ने कहा है कि बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2021 के अंत तक करीब 9 फीसदी बढ़कर 50,500 के स्तर पर पहुंच जाएगा.
शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा ऑटो, मेटल के शेयरों में बंपर खरीद देखने को मिल रही है.
पीएनबी, येस बैंक और बर्गर किंग के शेयर में काफी ज्यादा वॉल्यूम में कारोबार देखने को मिल रहा है.
लिस्टिंग के बाद से ही बर्गर किंग के शेयर में आग लगी हुई है. आईपीओ में 60 रुपये के प्राइस बैंड पर लॉन्च हुए बर्गर किंग का शेयर 115 रुपये के करीब सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. अब आज तीसरे दिन बर्गर किंग का शेयर बीएसई में 199 रुपये तक पहुंच चुका है.
टॉप लुजर्स में एचसीएल टेक, डॉ. रेड्डीज लैब, आइशर मोटर्स और भारतीय एयरटेल के शेयर बने हुए हैं.
टॉप गेनर्स में एमएंडएम, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, यूपीएल और टाटा मोटर्स बने हुए हैं.
बुधवार को सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ खुला. आज सेंसेक्स 310 अंक तेजी के साथ 46573.31 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी ने भी अपना ऑल टाइम हाई बनाया है. निफ्टी 95 अंकों की तेजी से साथ 13663.10 के स्तर पर खुला.
शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली है. शेयर बाजार ने एक बार फिर से अपने हाई को तोड़ दिया है और नया रिकॉर्ड बनाया है. भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर से अपना ऑल टाइम हाई बना दिया है.
भारतीय शेयर मार्केट में तेजी का रुख कायम है. प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार एक बार फिर से हरे निशान पर कारोबार करता दिखा है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स करीब 309 अंक ऊपर है तो वहीं निफ्टी में 95 अंक का उछाल दिखा है.
देश के निर्यात में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है. नवंबर महीने में निर्यात 8.74 प्रतिशत घटकर 23.52 अरब डॉलर रहा. मुख्य रूप से पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग, रसायन और रत्न-आभूषण जैसे प्रमुख क्षेत्रों के निर्यात घटने से कुल निर्यात कम रहा है. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आयात में लगातार नौवें महीने गिरावट आई है. आयात 13.32 प्रतिशत घटकर 33.39 अरब डॉलर रह गया. इससे व्यापार घाटा कम होकर 9.87 अरब डॉलर रह गया. एक साल पहले नवंबर 2019 में यह 12.75 अरब डॉलर था हालांकि, व्यापार घाटा (आयात और निर्यात के बीच अंतर) अक्टूबर महीने के 8.78 अरब डॉलर के मुकाबले बढ़ा है. देश का निर्यात नवंबर 2019 में 25.77 अरब डॉलर रहा था.
अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली है. डॉउ जोंस में 1.13 फीसदी, S&P-500 में 1.3 फीसदी और नैस्डैक में 1.25 फीसदी की तेजी आई.
सिंगापुर एक्सचेंज में निफ्टी फ्यूचर 13,629 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद की जा रही है.
शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 2,264.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
SGX निफ्टी में तेजी का रुख बना हुआ है. ऐसे में भारतीय बाजार में आज तेजी की उम्मीद की जा रही है. SGX निफ्टी आज करीब 60 अंक ऊपर 13639 अंक पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा विदेशों के ज्यादातर बाजारों में भी सकारात्मक रुख बना हुआ है.
मंगलवार को रुपया आठ पैसे गिरकर 73.63 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. हालांकि दो दिनों से शेयर बाजार में कारोबार के दौरान काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबर गए और मार्केट क्लोजिंग पर मामूली बढ़त के साथ नए उच्चस्तर पर बंद हुए. कारोबारियों ने कहा कि रुपये में गिरावट से बाजार धारणा प्रभावित हुई, लेकिन विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से निवेशकों का उत्साह बढ़ा.


 


मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबरकर अंत में 9.71 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,263.17 अंक पर बंद हुआ. यह इसका अब तक का रिकॉर्ड क्लोजिंग उच्च स्तर है. इसी तरह निफ्टी 9.70 अंक यानी 0.05 प्रतिशत के लाभ से 13,567.85 अंक के अपने ऑल टाइम हाई उच्चस्तर पर बंद हुआ.


 


सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक 4.69 प्रतिशत चढ़ गया. बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टीसीएस और आईटीसी के शेयर टूट गए.


 


इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्की में गिरावट रही. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में दिखे. इसके अलावा मंगलवार को रुपया आठ पैसे गिरकर 73.63 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 2,264.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.16 प्रतिशत बढ़कर 50.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.