Share Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

Share Market Updates Today, 17 December 2020 Stock Market News: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला कायम है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. शेयर बाजारों में तेजी से निवेशकों की पूंजी में लगातार इजाफा देखने को मिला है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 17 Dec 2020 04:14 PM
सेंसेक्स 223.88 अंक की बढ़त के साथ 46,890.34 अंक के नए उच्चस्तर पर हुआ बंद. निफ्टी 58 अंक के लाभ से 13,740.70 अंक के रिकॉर्ड पर.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे नीचे रहकर 73.59 (अस्थाई) रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ.
जस्ट डायल के शेयर में धमाकेदार तेजी देखने को मिल रही है. जस्ट डायल का शेयर करीब 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 60 अंक से ज्यादा ऊपर उछल चुका है. फिलहाल Just Dial का शेयर 670 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स फिलहाल 275 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी में 75 अंक की तेजी देखने को मिल रही है.
शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर से अपना हाई तोड़कर नया हाई बना दिया है. सेंसेक्स 46959.26 का हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 13763.80 का हाई बना चुका है.
फार्मा इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. वहीं बैंक निफ्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. फाइनेंस से जुड़े शेयर में भी तेजी देखी जा रही है.
आज के कारोबार में एफएमसीजी, मेटल, ऑटो, आईटी और इंफ्रा इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है.
कारोबार के शुरुआती दौर में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 73.52 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख जारी रहने और विदेशी मुद्रा प्रवाह बना रहने से रुपये में मजबूती का रुख रहा. कारोबारियों का कहना है कि विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर बढ़ती उम्मीदों से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला. रुपया कारोबार के शुरुआती दौर में 73.52 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 6 पैसे ऊंचा रहा. बुधवार को क्लोजिंग पर डॉलर के मुकाबले यह पांच पैसे ऊंचा रहकर 73.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. सेंसेक्स आज 46778.51 का हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 13713.55 का हाई बना चुका है.
सोमवार को लिस्ट हुए बर्गर किंग के शेयर में आज फिर से तेजी बनी हुई है. शुरुआती कारोबार में ही बर्गर किंग के शेयर में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. बीएसई पर शेयर 219 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है.
रिलायंस, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
रत्तन पावर, येस बैंक, आईडीएफसी, पीएनबी के शेयरों में हाई वोल्यूम के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है.
टॉप लुजर्स में पावर ग्रिड, एचयूएल, विप्रो और नेसले के शेयर बने हुए हैं.
टॉप गेनर्स में डिविज लैब्स, श्री सीमेंट, हिंडाल्को और ओएनजीसी के शेयर बने हुए हैं.
शेयर बाजार एक बार फिर तेजी के साथ खुला है. सेंसेक्स 108 अंकों की तेजी के साथ 46774.32 अंक पर खुला है. वहीं निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 13713.55 अंक पर खुला है.
शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग में तेजी देखने को मिल रही है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 103 अंक तेज है. वहीं निफ्टी में 30 अंकों का उछाल देखने को मिला है.
सेबी ने सिनर्जी बिजकॉन के शेयर कारोबार गतिविधियों में धोखाधड़ी करने को लेकर 22 लोगों पर कुल 1.58 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. सेबी ने मामले में 5 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सेबी ने सिनर्जी बिजकॉन के शेयर कारोबार की 26 मई 2015 से 14 अक्टूबर 2016 के बीच जांच की है. जांच में पाया गया कि ये सभी लोग एक-दूसरे से जुड़े थे और मिलजुकर कारोबार कर रहे थे ताकि उसकी मात्रा दिखे. इन लोगों ने कंपनी के शेयर के कारोबार में गलत और गुमराह करने वाला माहौल पैदा किया.
कर्ज के जाल में फंसी वीडियाकोन इंडस्ट्रीज के कर्जदाताओं ने कंपनी की दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल के परिवार के जरिए प्रवर्तित कंपनी ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज की बोली को मंजूरी दे दी.
शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से तेजी का सिलसिला कायम है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. शेयर बाजारों में तेजी से पिछले चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 2.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजरने वाली कंपनियों के लिए शेयरधारिता के नए नियमों को मंजूरी दी है. सेबी ने ऐसी कंपनियों को फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर लाने पर प्रवर्तकों के न्यूनतम योगदान के मामले में राहत देन का फैसला किया है.
घरेलू ब्रोकरेज कंपनी कोटक सिक्योरिटीज का अनुमान है कि महामारी के दौरान मजबूत बढ़त के बाद बाजार स्थिर होगा और यह मौजूदा स्तर से नीचे भी आ सकता है. कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि सेंसेक्स 2021 के अंत तक 46,000 अंक के स्तर पर होगा. वहीं बुधवार को सेंसेक्स 46,666 अंक पर बंद हुआ है. कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि बाजार में मौजूदा तेजी की वजह से अत्यधिक तरलता है. 2021 के मध्य में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और वैक्सीन आने के साथ ही केंद्रीय बैंक प्रोत्साहन उपायों को बंद करना शुरू करेंगे.
बुधवार को रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 73.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
SGX निफ्टी में आज हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी 5 अंकों की गिरावट के साथ 13681 अंक पर कारोबार कर रहा है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से तेजी का सिलसिला कायम है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. शेयर बाजारों में तेजी से पिछले चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 2.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. एफपीआई के प्रवाह और सकारात्मक वैश्विक रुख से बाजार चढ़ रहा है.


 


सेंसेक्स बुधवार को 403.29 अंक (0.87%) की बढ़त के साथ अपने ऑल टाइम हाई 46,666.46 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ. चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 706.58 अंक चढ़ा है. यह इसका नया रिकॉर्ड है. इसी तरह निफ्टी 114.85 अंक (0.85%) की बढ़त के साथ 13,682.70 अंक के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर बंद हुआ.


 


दिन में सेंसेक्स 46,704.97 अंक के ऑल टाइम हाई तक गया. निफ्टी ने भी 13,692.35 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस के शेयर चढ़े. कोविड-19 के वैक्सीन और दुनियाभर की सरकारों के जरिए वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए आर्थिक पैकेज की उम्मीद के बीच अन्य एशियाई बाजार भी तेजी में रहे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.