- हिंदी न्यूज़
-
बिजनेस
Share Market Updates: शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी, सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड
Share Market Updates: शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी, सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड
Share Market Updates Today, 18 December 2020 Stock Market News: शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है. पिछले कई सत्रों से लगातार शेयर बाजार नए रिकॉर्ड पर देखने को मिले हैं.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
18 Dec 2020 08:37 PM
विदेशी कोषों की खरीदारी का सिलसिला जारी रहने के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज हुई और सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 47,026.02 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर गया. अंत में सेंसेक्स 70.35 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,960.69 अंक पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड है.
शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह की गिरावट के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है. शेयर बाजार फिर से हरे निशान पर आकर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स जहां 70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
आईटी सेक्टर में आज तेजी देखने को मिल रही है. आईटी इंडेक्स में 500 से ज्यादा अंक या 2.25 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
आज के अपने निचले स्तर से बाजार करीब-करीब रिकवर कर चुका है. सेंसेक्स ने आज 46630.31 का लो बनाया था. वहीं अब सेंसेक्स करीब 20 अंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी ने आज 13658.60 का लो बनाया था. अब निफ्टी करीब 5 अंक की गिरावट के साथ कारोबार रहा है.
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबार में बर्गर किंग के शेयर में सेलर्स हावी रहे. बर्गर किंग का शेयर सुबह से ही 10 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट पर दिखा. एनएसई पर बर्गर किंग का शेयर 17.50 अंक टूटकर 157.50 रुपये और बीएसई पर 17.90 अंक टूटकर 161.45 रुपये पर रहा.
अमेरिका के श्रम विभाग ने बताया कि पिछले सप्ताह उसके पास बेरोजगारी लाभ के लिए दावा करने वालों का आंकड़ा 8.85 लाख तक पहुंच गया है. सितंबर के बाद यह आंकड़ा सबसे ऊंचा है. अमेरिका में निवेशक राष्ट्रपति चुनाव से पहले से ही नए प्रोत्साहन पैकेज को लेकर प्रतीक्षा कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि बेरोजगार लाभ की अवधि समाप्त होने जा रही है, ऐसे में नया पैकेज जल्द आना चाहिए.
शंघाई, टोक्यो और हांगकांग के बाजारों में ऊंचाई से नीचे आने का रुख रहा. टोक्यो में निक्की -225 अंक गिरकर 26,760.30 अंक पर रहा जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.1 प्रतिशत घटकर 3,403.87 अंक पर आ गया. वहीं हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 0.7 प्रतिशत गिरकर 26,490.37 अंक रहा. दक्षिण कोरिया के सोल में कोस्पी सूचकांक 0.1 प्रतिशत गिरकर 2770.22 अंक और सिडनी का S&P-एएसएक्स-200 सूचकांक 0.7 प्रतिशत गिरकर 6710.00 अंक रह गया. न्यूजीलैंड, सिंगापुर और जकार्ता के शेयर बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा.
अमेरिका में नए आर्थिक पैकेज को लेकर प्रगति दिखने से वॉल स्ट्रीट का S&P-500 सूचकांक लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा. हालांकि, अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते का दावा करने वालों की संख्या बढ़ी है और यह पिछले तीन माह में सबसे ज्यादा रही है.
अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा. अमेरिका में बेरोजगारी दावा करने वालों की संख्या बढ़ने के बावजूद आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद बढ़ने और कोरोना वायरस वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू होने के घटनाक्रम से बाजार रिकार्ड तेजी में दिखे.
शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे ऊंचा रहकर 73.54 रुपये प्रति डॉलर पर खुला.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूट चुका है. वहीं निफ्टी में 70 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.
बिस्किट बनाने वाली कंपनी मिसेस बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी के IPO को निवेशकों का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है. इसके साथ ही यह इस साल का सब्सक्रिप्शन के लिहाज से सुपरहिट आईपीओ बन गया है. 17 दिसंबर इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख थी. इस IPO को अपने इश्यू साइज से 199 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है. आईपीओ का प्राइस बैंड 286-288 रुपये तय किया गया है.
शुरुआती 135 अंकों की तेजी के बाद अब सेंसेक्स 140 से ज्यादा अंक टूट चुका है. वहीं निफ्टी में 45 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
आज बाजार खुलने के साथ ही शेयर मार्केट में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है. दोनों ही इंडेक्स अब लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
बैंक निफ्टी, पीएसयू बैंक, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा इंडेक्स में गिरावट का रुख बना हुआ है.
फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में हल्की तेजी का रुख बना हुआ है.
शुरुआती कारोबार में आईटी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
टॉप लुजर्स में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयर देखने को मिल रहे हैं.
शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक, इंफोसिस, विप्रो और नेस्ले के शेयर हैं.
सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. दोनों इंडेक्स ने फिर से ऑल टाइम हाई बना दिया है. सेंसेक्स आज 136 अंकों की तेजी के साथ 47026.02 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 13764.40 के स्तर पर खुला. निफ्टी शुरुआती कारोबार में 13771.45 का हाई लगा चुका है.
भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख कायम है. आज सेंसेक्स ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स 47000 के पार हो चुका है.
देश में हर साल कोयला आयात पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा को बचाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड चालू वित्त वर्ष के दौरान आठ से साढे आठ करोड़ टन आयातित कोयले के बदले घरेलू आपूर्ति का विकल्प उपलब्ध कराएगी. इसके लिए वर्ष के दौरान कंपनी घरेलू स्तर पर कोयला आपूर्ति बढ़ाएगी. कोल इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने तटीय क्षेत्र के बिजली संयंत्रों से कोयला आपूर्ति को लेकर उनसे प्रस्ताव सौंपने को कहा है. संयंत्रों को आने वाले महीनों में कोयला आपूर्ति में कितनी वृद्धि होनी है, इसके बारे में उनसे प्रस्ताव देने को कहा गया है ताकि कोयला आयात पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा बचाई जा सके.
सीबीडीटी सूत्रों के मुताबिक कोरोना संकट से प्रभावित अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार के और संकेत मिले हैं. कंपनियों का अग्रिम कर भुगतान चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 49 प्रतिशत उछलकर 1,09,506 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में अग्रिम कंपनी कर संग्रह 73,126 करोड़ रुपये था.
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने कहा कि उसके बोर्ड ने मध्य प्रदेश स्थित बीना रिफाइनरी परियोजना में ओमान ऑयल कंपनी की हिस्सेदारी को आपसी सहमति के आधार पर खरीदने की मंजूरी दी है.
शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में 135 अंक की तेजी देखने को मिली है तो वहीं निफ्टी 23 अंक तेज है. इसके साथ ही सेंसेक्स 47000 के पार पहुंचता नजर आ रहा है.
SGX निफ्टी में आज तेजी का रुख है. SGX निफ्टी 25 अंक उछाल के साथ 13769 स्तर पर कारोबार कर रहा है.
गुरुवार को रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 73.59 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नरम रुख से स्थानीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में नए रिकॉर्ड पर बंद हुए. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई. सेंसेक्स 223.88 अंक (0.48 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 46,890.34 अंक के अपने नए हाई पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 46,992.57 अंक का अपना ऑल टाइम हाई भी छुआ.
वहीं निफ्टी 58 अंक (0.42 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 13,740.70 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 13,773.25 अंक का अपना ऑल टाइम हाई भी छुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर सबसे अधिक 2.92 प्रतिशत चढ़ गया. बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एलएंडटी के शेयर भी तेजी में रहे.
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,981.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो में तेजी रही. वहीं सियोल में गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में थे. वहीं वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं गुरुवार को रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 73.59 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.