Share Market Updates: ब्रिटेन में नये वायरस से हड़कंप, सेंसेक्स 1,407 अंक टूटा

Share Market Updates Today, 21 December 2020 Stock Market News: ब्रिटेन में कोविड-19 महामारी के नए किस्म का वायरस सामने आने का असर बाजार पर साफ दिखा है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 21 Dec 2020 10:03 PM
ब्रिटेन में कोविड-19 महामारी के नए किस्म का वायरस सामने आने को लेकर घबराहट बढ़ने के बीच सोमवार को सेंसेक्स 1,407 अंक का गोता लगा गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,406.73 अंक यानी तीन प्रतिशत के नुकसान से 45,553.96 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 432.15 अंक यानी 3.14 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 13,328.40 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा टूटकर 44923.08 का लो बना चुका है. वहीं निफ्टी 600 अंक से ज्यादा टूटकर 13131.45 का लो बना चुकी है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 46312.20 का लो बना चुका है. वहीं निफ्टी 13548.75 का लो बना चुकी है.
शेयर बाजार में गिरावट बढ़ती ही जा रही है. सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा टूट चुका है. वहीं निफ्टी भी 430 अंक से ज्यादा टूट चुकी है.
पिछले कई सत्रों की एक बढ़िया तेजी के बाद आज शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. बाजार में मुनाफावसूली जारी है. शेयर बाजार करीब 600 अंक से ज्यादा गिर चुका है. इसके अलावा निफ्टी भी 13600 के स्तर से नीचे आ चुकी है. निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज कर चुकी है.
शेयर मार्केट में आज गिरावट बढ़ती जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार अपना लो तोड़ रहे हैं. सेंसेक्स करीब 450 अंक टूट चुका है. सेंसेक्स 46515.53 का लो बना चुका है. इसके अलावा निफ्टी करीब 150 अंक टूट चुकी है. निफ्टी 13613 का लो बना चुकी है.
शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 350 अंक से ज्यादा टूट चुका है. वहीं निफ्टी में 115 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें अमेजन को सिंगापुर की अदालत के फैसले के बारे में सेबी, सीसीआई को लिखने से मना करने की अपील की गई थी.
शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 350 अंक से ज्यादा टूट चुका है. वहीं निफ्टी में 115 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 73.73 के स्तर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट के साथ 73.74 पर खुला और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 73.73 के स्तर पर आ गया. पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 73.56 के स्तर पर बंद हुआ था.
बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर से रिकवरी देखने को मिली है. बाजार अब हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स ने आज भी 47 हजार का स्तर छू लिया है.
शुरुआती कारोबार में सभी इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी बैंक में करीब 1.3 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. इसके अलावा पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.65 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. ऑटो सेक्टर में 1.25 की गिरावट बनी हुई है. वहीं मेटल इंडेक्स में भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.
टॉप लुजर्स में टाटा मोटर्स, गेल, आईसीआईसीआई बैंक और एमएंडएम के शेयर बने हुए हैं.
टॉप गेनर्स में लारसन, रिलायंस, सिप्ला और अडानी पोर्ट के शेयर बने हुए हैं.
सेंसेक्स करीब 250 से ज्यादा अंक टूट चुका है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 46693.95 का लो बना चुका है. इसके अलावा निफ्टी 85 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज कर चुकी है. निफ्टी 13674.40 का लो बना चुकी है.
कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार में गिरावट के साथ देखने को मिली है. सेंसेक्स 28 अंकों की गिरावट के साथ 46932.18 अंक पर खुला है. वहीं निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 13741.90 के स्तर पर खुला है.
शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत लाल रंग में देखने को मिली है. सेंसेक्स में करीब 28 अंकों की गिरावट देखी गई है. वहीं निफ्टी में 18 अंकों की गिरावट देखने को मिली है.
सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) ने बंगाल बेसिन में एक कुएं से तेल का उत्पादन शुरू कर भारत का आठवां हाइड्रोकार्बन उत्पादक बेसिन चालू किया. कंपनी ने बताया कि तेल उत्पादन 24 परगना जिले के अशोकनगर-1 कुएं से शुरू हुआ.
कारोबारी अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस होम फाइनेंस के लिए कोटक स्पेशल सिचुएशन फंड (केएसएसएफ) और एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लि. (एआरसीआईएल) समेत छह बोलीदाताओं ने बोलियां जमा की हैं. सूत्रों के मुताबिक केवल दो बोलीदाताओं ने नियमों के अनुरूप और बाध्यकारी बोलियां जमा की है जबकि चार बोलीदाताओं की बोलियां बाध्यकारी न होने के साथ-साथ शर्तों के मुताबिक भी नहीं हैं.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उसने विजया बैंक और देना बैंक की 3898 शाखाओं के एकीकरण और उसे खुद में मिलाने का काम पूरा कर लिया है. बता दें कि एक अप्रैल 2019 को विजया बैंक और देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हुआ था.
इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) के मुताबिक कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय ने नंद किशोर को समूह का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है.
इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में किसी बड़ी गतिविधियों के अभाव में वैश्विक घटनाक्रम खासकर अमेरिका में वित्तीय प्रोत्साहन और कोविड-19 टीके से जुड़ी खबरों से बाजार को दिशा मिलेगी. विश्लेषकों के मुताबिक अवकाश के कारण कम कारोबार दिवस वाले सप्ताह के दौरान घरेलू बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है. इस हफ्ते क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर शुक्रवार को शेयर बाजार और वित्तीय बाजार बंद रहेंगे.
बाजार में मजबूत रुख के बीच देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 1,25,229.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. एचडीएफसी, टीसीएस और बजाज फाइनेंस सर्वाधिक लाभ में रहीं. पिछले सप्ताह बीएसई मानक सूचकांक सेंसेक्स 861.68 अंक यानी 1.86 प्रतिशत मजबूत हुआ. केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई, जबकि एचडीएफस बैंक, इंफोसिस समेत शेष आठ कंपनियों की बाजार हैसियत बढ़ी है.
एफपीआई ने भारतीय बाजारों में दिसंबर में अब तक 54,980 करोड़ रुपये लगाए हैं. वैश्विक बाजारों में अतिरिक्त नकदी और विभिन्न केंद्रीय बैंकों के एक और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच एफपीआई निवेश बना हुआ है.
एसजीएक्स निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी में 60 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और यह 13722 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. वहीं घरेलू शेयर बाजार में किसी बड़ी गतिविधियों के अभाव में इस सप्ताह वैश्विक घटनाक्रम खासकर अमेरिका में वित्तीय प्रोत्साहन और कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी खबरों से बाजार को दिशा मिलेगी. विश्लेषकों के मुताबिक अवकाश के कारण कम कारोबार दिवस वाले इस हफ्ते के दौरान घरेलू बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है. क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार और वित्तीय बाजार आने वाले शुक्रवार को बंद रहेंगे.


 


इसके अलावा बाजार में फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्सपायरी के कारण भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वहीं इस हफ्ते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश पर भी नजर होगी. बाजार में तेजी का एक प्रमुख कारण एफपीआई का निवेश रहा है. एफपीआई ने भारतीय बाजारों में दिसंबर में अब तक 54,980 करोड़ रुपये लगाए हैं. वैश्विक बाजारों में अतिरिक्त नकदी और विभिन्न केंद्रीय बैंकों के एक और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच एफपीआई निवेश बना हुआ है. पिछले हफ्ते सेंसेक्स 861.68 अंक यानी 1.86 प्रतिशत मजबूत हुआ.


 


पिछले शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 47,026.02 अंक के अपने ऑल टाइम हाई पर गया. आखिर में सेंसेक्स 70.35 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,960.69 अंक पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.85 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,760.55 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.