Share Market Updates: बीएसई सेंसेक्स 452.73 अंक की बढ़त के साथ 46,006.69 पर हुआ बंद

Share Market Updates Today, 22 December 2020 Stock Market News: रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की नरमी के साथ 73.84 पर बंद हुआ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 22 Dec 2020 04:21 PM
बीएसई सेंसेक्स 452.73 अंक की बढ़त के साथ 46,006.69 और एनएसई निफ्टी 137.90 अंक उछलकर 13,466.30 अंक पर बंद.
सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 45870 के स्तर पर पहुंच चुका है. वहीं निफ्टी 13420 के स्तर पर पहुंच चुकी है.
मेटल, इंफ्रा में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं आईटी सेक्टर 1.5 फीसदी तेज है तो फार्मा सेक्टर एक फीसदी तेज है.
शेयर बाजार में उतार चढ़ाव काफी ज्यादा बढ़ गया है. सेंसेक्स आज के कारोबार में 45938.40 का हाई बना चुका है. वहीं 45112.19 का लो बना चुका है. इसके अलावा निफ्टी 13446.75 का हाई बना चुकी है. वहीं 13192.90 का लो बना चुकी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही फ्लैट कारोबार कर रहे हैं. हालांकि निचले स्तरों से खरीदारी भी देखने को मिल रही है.
एम्बेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी ने अपने संस्थागत निवेशकों से 3,680 करोड़ रुपये जुटाए हैं और वह इस राशि का इस्तेमाल बेंगलुरु में आईटी पार्क एम्बेसी टेकविलेज का अधिग्रहण करने के लिए करेगी.
घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत और कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे टूटकर 73.95 के स्तर पर आ गया. कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपये पर दबाव बढ़ा है. विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.95 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट दर्शाता है.
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार में एक बार फिर बिकवाली देखी जा रही है. सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा का गोता लगा चुका है. वहीं निफ्टी भी 100 से ज्यादा अंक टूट चुकी है.
येस बैंक, स्पाइस जेट और टाटा मोटर्स के शेयरों में हाई वोल्यूम के साथ कारोबार हो रहा है. स्पाइस जेट के शेयरों में नीचे के स्तरों से तेजी बनती हुई देखने को मिल रही है.
आज लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों में कमी देखने को मिल रही है. टॉप लुजर्स में एमएंडएम, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर बने हुए हैं.
टॉप गेनर्स में गेल, हिंडाल्को, ओएनजीसी और एचसीएल टेक के शेयर बने हुए हैं.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 330 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है.
शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 45529.61 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 13373.65 के स्तर पर खुली है.
शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है.
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में 26 अंकों की गिरावट देखी गई है तो वहीं निफ्टी में 45 अंकों की बढ़त देखने को मिली है.
स्पाइसजेट ने मुंबई और मालदीव की राजधानी माले के बीच दो नई सीजनल फ्लाइट्स के परिचालन का ऐलान किया है.
सेबी ने जिंस डेरिवेटिव्स के दबाव के परीक्षण के लिए नए मानदंड जारी किए हैं. नियामक ने यह कदम कीमतों में बड़े उतार-चढ़ाव पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है. दरअसल, सेबी को इस बारे में ज्ञापन मिला था कि वह दबाव परीक्षण के लिए तय ऐतिहासिक परिदृश्य में पिछले 15 साल के दौरान आए कीमतों में उतार-चढ़ाव को शामिल करने की जरूरत की समीक्षा करे.
एसएएएस आधारित स्टार्ट-अप विजिकी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एचएसबीसी इस साल यानी 2020 में टॉप 10 बैंक रहे हैं. वहीं ग्राहकों के बीच गूगल पे और फोनपे अग्रणी वॉलेट रहे हैं. विजिकी की बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) मूवर्स एंड शेकर्स-2020 रिपोर्ट में देश के शीर्ष 100 बैंकों और उभरते बीएफएसआई मॉडलों मसलन वॉलेट और यूपीआई, नियोबैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों का जिक्र किया गया है.
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे लुढ़ककर 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
SGX निफ्टी में तेजी के साथ ही बाजार के जानकार उम्मीद कर रहे हैं कि आज भारतीय शेयर बाजार में भी सकारात्मक रुख देखने को मिलेगा.
SGX निफ्टी में आज बंपर तेजी देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी आज 178 अंक तेजी के साथ 13441 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए किस्म के सामने आने को लेकर घबराहट बढ़ने के बीच सोमवार को सेंसेक्स 2000 से ज्यादा अंक का गोता लगा गया. वैश्विक बाजारों में जबरदस्त बिकवाली का सिलसिला चलने से स्थानीय बाजारों की धारणा भी बुरी तरह प्रभावित हुई. इससे अगले साल के दौरान अर्थव्यवस्थाओं में पुनरूत्थान की संभावना को झटका लग सकता है.


 


कारोबारियों ने कहा कि रुपये में भारी गिरावट और हालिया तेजी के बाद दलाल स्ट्रीट पर बिकवाली दबाव से बाजार नीचे आ गए. सोमवार को सेंसेक्स 1,406.73 अंक यानी तीन प्रतिशत के नुकसान से 45,553.96 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 432.15 अंक यानी 3.14 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 13,328.40 अंक पर बंद हुआ.


 


वहीं अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्की में गिरावट आई. इसके अलावा चीन के शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में मामूली बढ़त दर्ज हुई. माना जा रहा है कि बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा. हालांकि तेजी के सिलसिले के बाद करेक्शन एक अच्छा संकेत होता है और इससे निवेश के उद्देश्य से गुणवत्ता वाले शेयर जोड़ने का अवसर मिलता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.