Share Market Updates: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी
Share Market Updates Today, 23 December 2020 Stock Market News: कारोबारियों के मुताबिक, रुपये में सुधार और दवा कंपनियों के इस दावे कि कोविड-19 का टीका ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ के खिलाफ प्रभावी रहेगा, से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई.
LIVE
Background
नई दिल्ली: यूरोपीय बाजारों से मिले सकारात्मक रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को तेजी लौटी और यह 453 अंक उछलकर बंद हुआ. आईटी और बैंक शेयरों में मजबूत सुधार का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 452.73 अंक यानी 0.99 प्रतिशत मजबूत होकर 46,006.69 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 968 अंक का उतार-चढ़ाव आया. वहीं निफ्टी 137.90 अंक यानी 1.03 प्रतिशत मजबूत होकर 13,466.30 अंक पर बंद हुआ.
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू बाजार में तेजी आयी. मुख्य कारण आईटी शेयरों में लिवाली थी. उन्होंने कहा कि निवेशक एक बार फिर सुरक्षित कंपनियों के शेयरों में निवेश पर गौर कर रहे हैं जो महामारी की स्थिति में मजबूत रहे हैं. इस हिसाब से आईटी, दवा, दूरसंचार और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियों पर जोर रहा.
वहीं जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक ने कहा कि उसे उम्मीद है कि उसका टीका नए वायरस के खिलाफ प्रभावी होगा. इससे यूरोपीय बाजारों में अच्छी तेजी आई. वायरस का नया किस्म हाल के सप्ताहों में मुख्य रूप से लंदन और इंग्लैंड के दक्षिणपूर्व हिस्से में दिखा है. एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सोल, हांगकांग और तोक्यो नुकसान में रहे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 1.67 प्रतिशत टूटकर 50.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.