Share Market Updates: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी

Share Market Updates Today, 23 December 2020 Stock Market News: कारोबारियों के मुताबिक, रुपये में सुधार और दवा कंपनियों के इस दावे कि कोविड-19 का टीका ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ के खिलाफ प्रभावी रहेगा, से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 23 Dec 2020 07:47 PM
वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच आईटी और एफएमसीजी शेयरों में तेजी से शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त का सिलसिला कायम रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 437.49 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,444.18 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 134.80 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,601.10 अंक पर पहुंच गया.
शेयर बाजार के सभी इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आईटी इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा फार्मा इंडेक्स 1.3 फीसदी तेज है. वहीं एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी है.
शेयर बाजार में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा उछला चुका है और 46342.34 का हाई बना चुका है. इसके अलावा निफ्टी में भी 100 अंकों की तेजी देखने को मिली है. निफ्टी 13566.10 का हाई बना चुकी है.
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे टूटकर 73.90 के स्तर पर आ गया. कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से वैश्विक आर्थिक सुधार की रफ्तार धीमी होने की आशंका है, जिसके चलते ज्यादातर क्षेत्रीय मुद्राओं की तर्ज पर घरेलू मुद्रा में भी कमजोरी है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.89 पर खुला, फिर गिरकर 73.90 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की गिरावट को दर्शाता है.
शेयर बाजार में आज फिर तेजी बनती हुई देखी जा रही है. सेंसेक्स करीब 250 अंक का उछाल दिखा चुका है. वहीं निफ्टी में 70 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है तो वहीं निफ्टी भी 60 अंकों से ज्यादा तेज बना हुआ है.
ऑटो इंडेक्स करीब एक फीसदी तेज है. वहीं आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. इसके अलावा फार्मा इंडेक्स भी एक फीसदी तेज है. वहीं एफएमसीजी के शेयरों में भी खरीद देखी जा रही है.
शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक, फाइनेंस सर्विस, एनर्जी इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है.
टॉप लुजर्स में ओएनजीसी, एनटीपीसी, डिविस लैब और एक्सिस बैंक के शेयर बने हुए हैं.
टॉप गेनर्स में विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक और मारुति के शेयर बने हुए हैं.
शेयर बाजार एक बार फिर उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में 180 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी 50 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार अभी भी अस्थिर बना हुआ है. सेंसेक्स 65 अंकों की तेजी के साथ 46072.30 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 8 अंकों की तेजी के साथ 13473.50 के स्तर पर खुला है.
शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव का रुख देखने को मिल सकता है. प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 65 अंक तेज है तो वहीं निफ्टी 10 अंक तेज है.
शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है, लेकिन बाजार खुलने के साथ ही लाल निशान में आ चुका है.
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) के शेयरधारकों ने कंपनी की शेयर बायबैक योजना को मंजूरी दे दी है. कंपनी 587 करोड़ रुपये में अपने करीब सात करोड़ शेयर वापस खरीदने वाली है. कंपनी अपने पास उपलब्ध अधिशेष नकदी का लाभ शेयरधारकों को देने के लिए शेयर वापस खरीदने की योजना ला रही है. भारत सरकार इस कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक है. ईआईएल ने कहा है कि उसे शेयरों की वापस खरीद के प्रस्ताव पर 99.9 प्रतिशत मतदान करने वाले शेयरधारकों का समर्थन मिला है. कंपनी ने 84 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदारी करने का फैसला किया है. ईआईएल ने कहा है कि वह पूर्ण रूप से चुकता 6.98 करोड़ शेयर यानी 11.06 प्रतिशत शेयरों को 84 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वापस खरीदेगी. कंपनी में भारत सरकार की 51.50 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी विभिन्न परियोजनाओं के मामले में इंजीनियरिंग सलाहकार सेवायें देती है.
सेबी ने कई कंपनियों से जुर्माने की 1.2 करोड़ रुपये की राशि वसूलने के लिये 19 इकाइयों के बैंक खाते, शेयर और उनकी म्यूचुअल फंड होल्डिंग को कुर्क करने का आदेश दिया है. कंपनी इकाइयों से यह राशि वसूली की कार्रवाई तब शुरू की गई जब वह जुर्माना चुकाने में असफल रहीं. प्रतिभूति बाजार के नियमों का उल्लंघन करने पर उनपर यह जुर्माना लगाया गया था. सेबी ने मार्च 2012 से लेकर जून 2020 के बीच यह जुर्माना लगाया था. जिन डिफाल्टर के खिलाफ सेबी ने कदम उठाया है उनमें विनोद कुमार छोटामल जैन, शिल्पा जैन, बेणु मिमानी, पवन सोमानी, परिणय सोमानी, कमल वेद, सुष्मिता पाठक, तपन कुमार डे, प्रदीप बसु, कुसुम देवी बेद, अमरेश पाठक और समरेश पाठक शामिल हैं. इसके साथ ही कुर्की के लिए शैलेश मूलराज, अमित सहगल, बिजय कुमार चौरसिया, अमर इंफ्राप्राजैक्ट्स, आनंदमय इंफ्राप्रोजैक्ट्स, बिहार एग्रो प्रोजैक्ट्स और श्रीधर फाइनेंसियल सविर्सिज के खिलाफ निर्देश दिए गए.
पतंजलि आयुर्वेद समूह की कंपनी रूचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों ने योग गुरू बाबा रामदेव, उनके छोटे भाई राम भारत और उनके करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किए जाने को मंजूरी दे दी. शेयर बाजार को दी सूचना में रूचि सोया ने कहा कि उसके शेयरधारकों ने जरूरी बहुमत के साथ सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी. रूचि सोया न्यूट्रीला ब्रांड से उत्पाद बेचती है.
जेपी मोर्गन ने महिंद्रा एंड महिंद्रा से दक्षिण कोरिया में उसकी समस्या में फंसी इकाई सांग योंग मोटर कंपनी (एसवाईएमसी) का 40 अरब कोरियाई वॉन के बराबर का कर्ज लौटाने की मांग की है. दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी कर्ज चुकाने में असमर्थता जताई है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कोरियाई वाहन कंपनी के 21 दिसंबर के दिवाला कानून के तहत पुनरूद्धार और पुनर्वास के प्रस्ताव के साथ किए गए आवेदन को देखते हुए जेपी मोर्गन ने नकदी संकट से जूझ रही कंपनी 40 अरब केआरडब्ल्यू (ब्याज समेत करीब 268 करोड़ रुपये) की मांग की है.
आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने कहा कि उसकी 9,500 करोड़ रुपये की शेयर बाएबैक पेशकश 29 दिसंबर को शुरू होकर 11 जनवरी 2021 को बंद होगी. कंपनी ने कहा है कि उसके शेयरधारकों ने पिछले माह 400 रुपये प्रति शेयर के दाम पर कंपनी के 23.75 करोड़ शेयर वापस खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी थी. इस खरीद पर कुल मिलाकर 9,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
SGX निफ्टी में आज गिरावट का रुख बना हुआ है. SGX निफ्टी करीब 52 अंकों की गिरावट के साथ 13431 के स्तर पर कारोबार कर रही है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: यूरोपीय बाजारों से मिले सकारात्मक रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को तेजी लौटी और यह 453 अंक उछलकर बंद हुआ. आईटी और बैंक शेयरों में मजबूत सुधार का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 452.73 अंक यानी 0.99 प्रतिशत मजबूत होकर 46,006.69 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 968 अंक का उतार-चढ़ाव आया. वहीं निफ्टी 137.90 अंक यानी 1.03 प्रतिशत मजबूत होकर 13,466.30 अंक पर बंद हुआ.


 


रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू बाजार में तेजी आयी. मुख्य कारण आईटी शेयरों में लिवाली थी. उन्होंने कहा कि निवेशक एक बार फिर सुरक्षित कंपनियों के शेयरों में निवेश पर गौर कर रहे हैं जो महामारी की स्थिति में मजबूत रहे हैं. इस हिसाब से आईटी, दवा, दूरसंचार और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियों पर जोर रहा.


 


वहीं जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक ने कहा कि उसे उम्मीद है कि उसका टीका नए वायरस के खिलाफ प्रभावी होगा. इससे यूरोपीय बाजारों में अच्छी तेजी आई. वायरस का नया किस्म हाल के सप्ताहों में मुख्य रूप से लंदन और इंग्लैंड के दक्षिणपूर्व हिस्से में दिखा है. एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सोल, हांगकांग और तोक्यो नुकसान में रहे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 1.67 प्रतिशत टूटकर 50.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.