Share Market Updates: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
Share Market Updates Today, 24 December 2020 Stock Market News: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं रुपये में सुधार देखने को मिला. इसके अलावा दवा कंपनियों ने दावा किया है कि कोविड-19 का टीका नए स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावी होगा.
LIVE
![Share Market Updates: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद Share Market Updates: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/19153831/Stock-Market-Live-Updates.jpg)
Background
नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच आईटी और एफएमसीजी शेयरों में तेजी से शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त का सिलसिला कायम रहा. कारोबारियों ने कहा कि रुपये में सुधार और दवा कंपनियों के इस दावे कि कोविड-19 का टीका ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावी रहेगा, से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई.
बुधवार को सेंसेक्स 437.49 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,444.18 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 134.80 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,601.10 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सबसे अधिक 2.67 प्रतिशत चढ़ गया. इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और टीसीएस के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर टाइटन, पावरग्रिड, एनटीपीसी और एचडीएफसी के शेयर टूट गए.
वैश्विक बाजारों का ज्यादातर रुख सकारात्मक रहा. दवा कंपनियों बायोनटेक, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनेका ने भरोसा जताया है कि कोविड-19 का टीका ब्रिटेन में मिले वायरस के नए प्रकार या स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावी होगा. हालांकि, वैश्विक बाजारों का यह लाभ सिमट गया क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कांग्रेस के जरिए पारित 900 अरब डॉलर के आर्थिक सहायता पैकेज को ‘वीटो’ करेंगे क्योंकि इसमें लोगों के लिए 600 अरब डॉलर की मदद काफी कम है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)