Share Market Updates: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद

Share Market Updates Today, 24 December 2020 Stock Market News: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं रुपये में सुधार देखने को मिला. इसके अलावा दवा कंपनियों ने दावा किया है कि कोविड-19 का टीका नए स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावी होगा.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 24 Dec 2020 04:20 PM
सेंसेक्स 529.36 अंक चढ़कर 46,973.54 अंक, निफ्टी 148.15 अंक बढ़कर 13,749.25 अंक पर बंद.
शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में करीब 550 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स ने फिर से 47 हजार का स्तर छू लिया है. वहीं निफ्टी 160 अंक से ज्यादा तेज है. निफ्टी 13750 के स्तर को पार कर चुकी है.
सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 400 अंक तेज है तो वहीं निफ्टी 120 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स आज 46919.87 का हाई लगा चुका है. वहीं निफ्टी 13740.20 का हाई बना चुकी है.
निजी क्षेत्र की कंपनी मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी की शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही धमाकेदार शुरुआत हुई है. कंपनी के शेयर लिस्टिंग के साथ ही 288 रुपये के इश्यू प्राइज के मुकाबले 74 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ खुला. शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का शेयर बीएसई में 501 रुपये पर खुला. यह इसके इश्यू मूल्य के मुकाबले 73.95 प्रतिशत ऊपर था. कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर बीएसई में 601.20 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 500 रुपये पर खुला.
शेयर बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ती हुई देखने को मिल रही है. बाजार हालांकि हरे निशान पर बना हुआ है लेकिन सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी है. ऊपरी स्तरों से बिकवाली तो निचले स्तरों से खरीदारी देखी जा रही है.
सेंसेक्स और निफ्टी में आज तेजी बनी हुई है. वहीं शेयर बाजार में तेजी स्थिर देखी जा रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा उछल चुका है. सेंसेक्स आज 46912.22 का हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 130 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखा चुकी है. निफ्टी 13739.15 का हाई बना चुकी है.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे बढ़कर 73.66 रुपये प्रति डॉलर पर रहा.
आज के कारोबार में आईटी इंडेक्स में दबाव देखा जा रहा है. आईटी इंडेक्स 0.60 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
निफ्टी बैंक में एक फीसदी की तेजी बनी हुई है. वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी तेज है. इसके अलावा एफएमसीजी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. ऑटो इंडेक्स और फाइनेंस सर्विस इंडेक्स भी एक फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. मेटल इंडेक्स में बंपर तेजी देखने को मिल रही है और 2.15 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा इंफ्रा इंडेक्स में भी 1.35 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
टॉप लुजर्स में इंफोसिस, विप्रो, सिप्ला और टीसीएस के शेयर बने हुए हैं.
टॉप गेनर्स में ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, गेल और बजाज ऑटो के शेयर बने हुए हैं.
शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. सेंसेक्स 300 अंक के उछाल के साथ 46743.49 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 71 अंकों के उछाल के साथ 13672.15 के स्तर पर खुला
शेयर बाजार में आज फिर तेजी देखने को मिल रही है.
शेयर बाजार में आज फिर तेजी देखने को मिल रही है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 300 अंक तेज है तो वहीं निफ्टी 71 अंक तेज है.
सरकार का मानना है कि भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की तेज रफ्तार नए साल में भी शानदार बनी रहेगी, क्योंकि उनका आकलन है कि सरकार के जरिए कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने के लिए लगातार किए जा रहे सुधारों के साथ विदेशी निवेशकों की भारत में दिलचस्पी बढ़ रही है. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरुप्रसाद महापात्रा के अनुसार वैश्विक मंदी और कोविड​​-19 महामारी के बावजूद भारत ने एफडीआई में एक महत्वपूर्ण छलांग दर्ज की है.
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों से अपनी ऋण प्रदान करने की क्षमता बढ़ाने को कहा है. गवर्नर ने कहा कि बैंक अग्रसारी कदम उठाकर पूंजी जुटाएं और अपनी जुझारू क्षमता और ऋण क्षमता को मजबूत करें. सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ दो दिन की बैठक के दौरान गवर्नर ने सावधानी बरतने और डूबे कर्ज के खिलाफ मुस्तैदी से पूंजी का प्रावधान करने पर जोर दिया.
एस्सार प्रोजेक्ट्स को पापुआ न्यू गिनी से 6.2 करोड़ डॉलर (करीब 456 करोड़ रुपये) का ठेका हासिल हुआ है. यह ठेका जिवाका प्रांत में प्रांतीय मुख्यालय के निर्माण से जुड़ा है. कंपनी को यह ठेका अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के जरिए मिला.
सहकारी संस्था नाफेड का वित्तवर्ष 2019-20 में शुद्ध मुनाफा 41 प्रतिशत घटकर 165.65 करोड़ रुपये रह गया, जिसके कारण कंपनी की आय में गिरावट आई है. नाफेड की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तवर्ष 2018-19 में शुद्ध मुनाफा 279.31 करोड़ रुपये और कारोबार 20,138.46 करोड़ रुपये था.
रुपये में दो दिनों से जारी गिरावट पर बुधवार को रोक लगी. घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी कोषों का निवेश बने रहने के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की तेजी के साथ 73.76 पर बंद हुआ था.
देश में कुल फोन कनेक्शन की संख्या अक्टूबर में बढ़कर 1.17 अरब पर पहुंच गई. माह के दौरान नए मोबाइल ग्राहक जोड़ने के मामले में भारती एयरटेल ने एक बार फिर जियो को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की मासिक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में देश में कुल फोन कनेक्शन में से 98 प्रतिशत मोबाइल कनेक्शन थे. यह लगातार दूसरा महीना है जब नए ग्राहक बनाने के मामले में एयरटेल ने जियो को पीछे छोड़ा है. इससे पहले सितंबर में भी एयरटेल ने करीब चार साल बाद नए कनेक्शनों के मामले में जियो को पछाड़ा था. ट्राई की रिपोर्ट के मुताबित सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने अक्टूबर में 36.7 लाख नए ग्राहक जोड़े. इससे उसके मोबाइल कनेक्शन की संख्या बढ़कर 33.02 करोड़ पर पहुंच गई है.
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि 50 लाख रुपये से अधिक के मासिक कारोबार वाली इकाइयों को अनिवार्य रूप से कम से कम एक प्रतिशत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) देनदारी का भुगतान नकद में करना होगा. यह कदम जाली बिल (इनवॉइस) के जरिए कर चोरी रोकने के लिए उठाया गया है.
पेटीएम का परिचालन करने वाली वन 97 कम्युनिकेशंस का घाटा मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में कम होकर 2,942.36 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 4,217.2 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था. पेटीएम की एकीकृत कुल आय 1.3 प्रतिशत बढ़कर 3,628.85 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में यह 3,579.67 करोड़ रुपये थी.
विमानों की क्षमता इस्तेमाल में छूट और त्योहारी सीजन की वजह से नवंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या इससे पिछले महीने की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़ी है. रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि नवंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या नवंबर 2019 के 50 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
SGX निफ्टी में आज तेजी देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 13655 के स्तर पर बना हुआ है. इसमें करीब 0.27 फीसदी की तेजी है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच आईटी और एफएमसीजी शेयरों में तेजी से शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त का सिलसिला कायम रहा. कारोबारियों ने कहा कि रुपये में सुधार और दवा कंपनियों के इस दावे कि कोविड-19 का टीका ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावी रहेगा, से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई.


 


बुधवार को सेंसेक्स 437.49 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,444.18 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 134.80 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,601.10 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सबसे अधिक 2.67 प्रतिशत चढ़ गया. इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और टीसीएस के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर टाइटन, पावरग्रिड, एनटीपीसी और एचडीएफसी के शेयर टूट गए.


 


वैश्विक बाजारों का ज्यादातर रुख सकारात्मक रहा. दवा कंपनियों बायोनटेक, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनेका ने भरोसा जताया है कि कोविड-19 का टीका ब्रिटेन में मिले वायरस के नए प्रकार या स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावी होगा. हालांकि, वैश्विक बाजारों का यह लाभ सिमट गया क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कांग्रेस के जरिए पारित 900 अरब डॉलर के आर्थिक सहायता पैकेज को ‘वीटो’ करेंगे क्योंकि इसमें लोगों के लिए 600 अरब डॉलर की मदद काफी कम है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.