Share Market Updates: तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
Share Market LIVE Updates Today, 28 December 2020 Stock Market News: विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुझान भारतीय शेयर बाजार में लगातार बना हुआ है. उधर, अमेरिका में 900 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज से भी बाजार को सपोर्ट रहेगा.
LIVE
![Share Market Updates: तेजी के साथ बंद हुआ बाजार Share Market Updates: तेजी के साथ बंद हुआ बाजार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/28135040/share-market-live.jpg)
Background
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एमएंडओ) के दिसंबर सीरीज के कांट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को लेकर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वहीं, साल का आखिरी महीना होने के कारण विदेशी बाजारों से भी बहुत उत्साहवर्धक संकेत मिलने की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि कोरोना का प्रकोप लगातार बना हुआ है और वैक्सीन आने की उम्मीदों से बाजार पहले ही काफी तेजी देख चुका है.
वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुझान भारतीय शेयर बाजार में लगातार बना हुआ है. उधर, अमेरिका में 900 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज से भी बाजार को सपोर्ट रहेगा और घरेलू शेयर बाजार मोटे तौर पर विदेशी संकेतों से ही चाल पकड़ेगी. देश के शेयर बाजार में बीते सप्ताह करीब सात महीने में सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट के बाद तेज रिकवरी दर्ज की गई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी साप्ताहिक स्तर पर तकरीबन सपाट बंद हुए.
इस सप्ताह एफएंडओ के दिसंबर सीरीज के कांट्रैक्ट्स की एक्सपायरी 31 दिसंबर को होने वाली है. जिसके चलते बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना बनी रहेगी क्योंकि निवेशक अगले महीने के कांट्रैक्ट्स में अपना पोजीशन बनाएंगे. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये की चाल का भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है.
वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने दिसंबर में घरेलू बाजार में शुद्ध रूप से अब तक 60,094 करोड़ रुपये का निवेश किया है. पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 529.36 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,973.54 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 148.15 अंक या 1.09 प्रतिशत के लाभ से 13,749.25 अंक पर पहुंच गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)