Share Market Multibagger Return: पिछले साल भर में भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर चल रहा है. इसमें कई शेयर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. खास तौर पर पेनी शेयरों से लेकर दिग्गज शेयरों तक सब कमाल करते दिख रहे हैं. ऐसा ही एक लार्जकैप शेयर है SRF Limited जिसने एक साल में निवेशकों का धन दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है.
18 नवंबर 2021 की बात की जाए तो BSE पर कारोबार के दौरान यह शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 2244.15 रुपये पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में यह 1.32 फीसदी की तेजी के साथ 2187.50 रुपये पर बंद हुआ. इसके ठीक एक साल पहले यानि 18 नवंबर 2020 को यह शेयर सिर्फ 1005 रुपये कीमत पर था.
1 साल में बंपर उछाल
पिछले एक साल में यह लार्ज कैप शेयर करीब 123 फीसदी बढ़ चुका है और इस साल की शुरुआत यानी जनवरी से अब तक यह 96 फीसदी के करीब बढ़ चुका है. इस तरह से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा साल भर में दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 64,000 करोड़ रुपये हो चुका है.
कंपनी का कारोबार
सितंबर 2021 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 21 फीसदी बढ़कर 382.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. एक साल पहले यानी सितंबर 2020 में कंपनी का प्रॉफिट 315 करोड़ रुपये था. सितंबर 2021 की तिमाही में कंपनी की बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 2,838.97 करोड़ रुपये तक जा पहुंची. यह कंपनी ऑटोमोटिव, केमिकल, फार्मास्यूटिकल्स, फूड ऐंड एग्रो, एयर कंडिशनिंग जैसे कई कारोबार में है. जिस तरह से इस कंपनी का कारोबार डाइवर्सीफाइड है उसी हिसाब से आने वाले दिनों में उसमें बढ़त भी दिखने की संभावना है.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष भरत राम का कहना है कि कंपनी के लिए यह एक और अच्छी तिमाही है. कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कारकों की वजह से हमने प्रमुख कच्चे माल और लॉजिस्टिक कॉस्ट में बढ़त हुई है. कोविड और आपूर्ति व्यवधान संबंधी कई चुनौतियां आई हैं, इन सबके बावजूद हम अच्छे नतीजे देने में कामयाब हुए हैं.
ब्रोकेरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे को बहुत उत्साहजनक नहीं हैं, लेकिन उसका अनुमान है इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर होगा. इसकी वजह यह है कि उसके केमिकल कारोबार में मार्जिन और बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें
GST GoM Meet: जीएसटी की दरों में दिख सकता है बड़ा बदलाव, मंत्रियों का समूह कर रहा है बैठक