Top10 Companies: शेयर बाजार में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स के लिए पिछला सप्ताह शानदार साबित हुआ. बाजार में वापस लौटी तेजी ने इन्वेस्टर्स की झोली भर दी. इसके दम पर सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 82,169.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इनमें भी सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी को हुआ.


सिर्फ तीन दिन खुला बाजार


बीते सप्ताह मंगलवार (चार अप्रैल) को ‘महावीर जयंती’ और शुक्रवार (सात अप्रैल) को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बाजार में कारोबार बंद रहा था. इसका मतलब हुआ कि बीते सप्ताह के दौराल महज तीन ही दिन बाजार में सामान्य कारोबार हुआ था. इन तीन दिनों के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 841.45 अंक यानी 1.42 फीसदी के फायदे में रहा.


इन दो को हुआ तगड़ा लाभ


सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और आईटीसी सहित आठ के मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी एमकैप में बढ़ोतरी हुई. सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा 31,553.45 करोड़ रुपये बढ़कर 9,29,752.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में 18,877.55 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 5,00,878.67 करोड़ रुपये हो गया.


बढ़ गई इन कंपनियों की हैसियत


भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 9,533.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,27,111.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वैल्यू के हिसाब सेसबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 6,731.76 करोड़ रुपये बढ़कर 15,83,824.42 करोड़ रुपये पर और टीसीएस का 5,817.89 करोड़ रुपये के उछाल से 11,78,836.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


इनके अलावा आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 4,722.65 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,81,274.99 करोड़ रुपये तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 3,792.96 करोड़ रुपये के लाभ से 4,71,174.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 1,139.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,02,341.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.


इन दो कंपनियों की वैल्यू गिरी


दूसरी ओर इंफोसिस की बाजार हैसियत 2,323.2 करोड़ रुपये घटकर 5,89,966.72 करोड़ रुपये रह गई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,780.62 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,10,751.98 करोड़ रुपये पर आ गया.


वैल्यू के हिसाब से टॉप कंपनियां


शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई का भारती एयरटेल का स्थान रहा.


ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के घरों में जलने लगी अडानी की बिजली, इस राज्य से शुरू हुई सप्लाई