Share Market News: Mukta Arts ने देश के कई हिस्सों अहमदाबाद, पंजाब और उड़ीसा में नई प्रॉपर्टी लॉन्च की है. कंपनी की तरफ से लॉन्च के ऐलान के बाद इस शेयर में तेजी देखने को मिली और 25 नवंबर के कारोबार में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी का अपरसर्किट लगा. दी गई जानकारी के मुताबिक Mukta Arts की सहायक कंपनी Mukta A2 Cinemas ने अहमदाबाद, पंजाब और उड़ीसा में अपनी नई संपत्तियों को लॉन्च करने की घोषणा की है. इसने गुरुवार को अहमदाबाद के राज्यश राइज में अपनी 4 स्क्रीन शुरु किए.


ये है असली वजह


ये भी बताया गया है कि लॉकडाउन के खुलने के साथ ही सिनेमा घरों के फिर से खोले जाने पर कंपनी ने 19 अगस्त 2021 को पंजाब के रोपर में 2 मल्टीप्लेक्स स्क्रीन और 28 अक्टूबर 2021 को ओड़िसा के रायगडा में 3 मल्टीप्लेक्स स्क्रीन शुरु किए थे. इन नए 9 स्क्रीनों के साथ Mukta A2 Cinemas के स्क्रीन की कुल संख्या बढ़कर 55 हो गई है. कंपनी के पास Bahrain में 6 स्क्रीन और Asian Cinemas के साथ ज्वाइंट वेंचर के तहत 14 स्क्रीन है. कंपनी के पास कुल मिलाकर 75 स्क्रीन है.


इतनी हुई बढ़त


09 नवंबर 2021 को शेयर ने 54 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ था जबकि 27 अप्रैल 2021 को शेयर ने 25.60 रुपये का अपना 52 वीक लो छुआ था. मौजूदा समय में यह शेयर अपने 52 वीक हाई से 5.93 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है जबकि अपने 52 वीक लो से 98.44 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. जानकारों की राय में अगर आगे भी कोरोना की लहर का सामना न करना पड़े तो कारोबार में बढ़त का अनुमान है. साथ ही शेयर में बढ़त संभव है.


डिस्क्लेमर- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी इन जगहों पर पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें


How you can Save more Tax: जानिए कैसे नेशनल पेंशन स्कीम में 50,000 रुपये निवेश कर बचा सकते हैं टैक्स


Term Insurance Plan: क्या पॉलिसी खरीदते समय आप भी करते हैं गलतियां, परेशानियों से बचने के लिए तुरंत करें ये काम