(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Multibagger Stock Tips: इस स्टॉक में एक साल पहले निवेश करने वाले हो गए मालामाल, 1 लाख के मिले 57 लाख
बीएसई एसएमई लिस्टिड ये स्टॉक पूरे साल आसमान छू रहा है और यह पिछले 5 व्यापार सत्रों में से 4 में ग्रीन जोन में समाप्त हुआ है.
Share Market: वर्ष 2021 में इक्विटी रिटर्न मजबूत है लेकिन शेयर बाजार के जानकारों के लिए हैरानी की बात यह है कि भारत में 2021 में मल्टीबैगर शेयरों की सूची में बीएसई एसएमई स्टॉक भी शामिल हैं.आदित्य विजन के शेयर इसका जीता जागता उदाहरण हैं.
बीएसई एसएमई लिस्टिड ये स्टॉक पूरे साल आसमान छू रहा है और यह पिछले 5 व्यापार सत्रों में से 4 में ग्रीन जोन में समाप्त हुआ है. आदित्य विजन स्टॉक एक बीएसई एसएमई सूचीबद्ध स्टॉक है जो दिसंबर 2016 में सूचीबद्ध हुआ था.बिहार स्थित इस रिटेलर स्टॉक की कीमत 5 प्रतिशत गिर गई थी, लेकिन पिछले 5 व्यापार सत्रों में, यह करीब 10 प्रतिशत बढ़ा. बीएसई में 1286.90 रुपये से बढ़कर 1415.20 रुपये प्रति स्टॉक.
लगातार बढ़ रहा है ये शेयर
पिछले एक महीने में, आदित्य विजन के शेयर की कीमत 607.20 रुपये से बढ़कर 1415.20 रुपये पर पहुंच गई है. जो शेयरधारकों के लिए 133 प्रतिशत रिटर्न से अधिक है. अगर हम पिछले 6 महीनों में इस एसएमई सूचीबद्ध स्टॉक के इतिहास को देखें, तो यह 81.45 रुपये से बढ़कर 1415.20 रुपये प्रति स्टॉक पर पहुंच गया. पिछले एक साल में, यह बीएसई एसएमई सूचीबद्ध स्टॉक 24.70 रुपये से बढ़कर 1415.20 रुपये प्रति स्टॉक स्तर पर पहुंच गया.
1 लाख के 57.30 लाख
आदित्य विजन शेयर की प्राइस हिस्ट्री को देखें तो कह सकते हैं कि अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले बीएसई एसएमई काउंटर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो ये 1 लाख रुपये 2.33 लाख रुपये हो गए होते लेकिन, अगर निवेशक ने 6 महीने पहले आदित्य विजन के शेयरों में निवेश किया होता और उसमें निवेश करता रहता, तो उसका ₹1 लाख ₹17.37 लाख हो जाते.
अगर किसी निवेशक ने ठीक एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपये 57.30 लाख रुपये हो गया होता क्योंकि इस अवधि में स्टॉक ने लगभग 5630 फीसदी की रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Share Market News: 4 महीने में इस SME स्टॉक ने निवेशकों के 1 लाख रुपये को बना दिया 11.82 लाख रुपये
Multibagger stocks 2021: ये है वो केमिकल स्टॉक जिसने 1 लाख रुपये को 10 साल में बना दिए 1 करोड़ रुपये