Share Market News:  भारतीय शेयर बाजार का पिछला हफ्ता दबाव में बीता. शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. जानते हैं पिछले हफ्ते कैसा रहा शेयर बाजार का हाल और किन शेयर्स ने दिया निवेशकों को मोटा रिटर्न.


कुछ ऐसा गुजरा पिछला हफ्ता



  • पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 96 अंक (-0.73 फीसदी) गिर कर 52,586.84 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 50 93.05 अंक (-0.58 फीसदी) की गिरावट के साथ 15,763 के स्तर पर बंद हुआ.

  • बीएसई मिडकैपमें 29% और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.36% की वृद्धि हुई.

  • ऑटो, बैंक, एनर्जी, एफएमसीजी और फार्मा शेयर्स पर दबाव बना रहा.

  • आईटी और मेटल सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली.


पिछले सप्ताह इन शेयर्स ने दिया धमाकेदार रिटर्न
पिछले हफ्ते 5 शेयर्स ने केवल 5 दिन में निवेशकों को करीब 70 फीसदी तक रिटर्न दिया.  ये शेयर्स हैं- गोल्डन तोबैको, श्री केपीआर इंडस्ट्रीज, ओमकार स्पेशियलिटी, पीबीएम पॉलीटेक्स, अमाइंस और प्लास्टिसाइज़र्स. जानते हैं इनके बारे में:-


Golden Tobacco



  • इस कंपनी का मार्केट कैप इस समय 01 करोड़ रु है.

  • पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 79 फीसदी उछला.

  • 5 दिन में ये शेयर 5 रु से 82.35 रु पर पहुंचा.

  • बीते शुक्रवार को ये करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 35 रु पर बंद हुआ.

  • 79 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 1 लाख रु करीब 1.70 लाख रु हो गए.


Shree KPR Industries



  • पिछले सफ्ताह इस कंपनी का शेयर 17.75 रु से 26.90 रु पर पहुंच गया.

  • निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 51.55 फीसदी का रिटर्न मिला.

  • इस कंपनी की मार्केट कैप 53.99 करोड़ रु है.

  • बीते शुक्रवार को ये शेयर 4 फीसदी से अधिक उछाल के साथ 26.80 रु पर बंद हुआ.


Omkar Specialty



  • इस शेयर ने पिछले सप्ताह 46.49 फीसदी रिटर्न दिया.

  • शेयर 12.52 रु से 18.34 रु पर पहुंच गया.

  • निवेशकों को इस शेयर से 46.49 फीसदी रिटर्न मिला.

  • इस कंपनी की मार्केट कैप 37.74 करोड़ रु है.

  • बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 5 की मजबूती के साथ 18.34 रु पर बंद हुआ.


PBM Polytex



  • इसका शेयर 103.50 रु से 146.80 रु पर पहुंच गया.

  • इस शेयर से निवेशकों को 41.84 फीसदी का रिटर्न मिला.

  • इस कंपनी की मार्केट कैप 100.02 करोड़ रु है.

  • बीते शुक्रवार को ये शेयर 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 145.40 रु पर बंद हुआ.


Amines and Plasticizers



  • इस कंपनी की मार्केट कैप 837.13 करोड़ रु है.

  • यह शेयर 108.00 रु से 152.15 रु पर पहुंच गया.

  • निवेशकों को इस शेयर से 40.88 फीसदी का रिटर्न मिला.

  • बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 7 फीसदी की गिरावट के साथ 152.15 रु पर बंद हुआ.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


LIC CSL और आईडीबीआई बैंक ने Lumine और Eclat क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया, ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे


इंडेन का गैस कनेक्शन है तो सिलेंडर बुकिंग पर ले सकते हैं 900 रुपये का फायदा, जानें कैसे मिलेगा फायदा