Multibagger Stock: एक्सप्रो इंडिया का स्टॉक 2021 के मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger return) देने वाले शेयर्स में से एक रहा है. इस शेयर ने करीब 2100 फीसदी का रिटर्न देकर शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है. यह एक पॉलिमर प्रोसेसिंग कंपनी है.
एक्सप्रो इंडिया के शेयर नवंबर 2020 की शुरूआत में करीब 33 रुपये के स्तर पर था जबकि गुरुवार को 734.85 रुपये के स्तर पर ट्रेड होकर बंद हुआ. शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक आगे भी यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है हालांकि इसमें थोड़ी गिरावट आ सकती है. जानकारों के मुताबिक 650 रुपये के आसपास फिर से खरीदारी की जा सकती है. इस शेयर ने एक साल में न्यूनतम स्तर 33 रुपये का और उच्चतम स्तर 814.45 रुपये का बनाया है.
जानिए कैसा मिला है रिटर्न
- एक्सप्रो इंडिया का शेयर पिछले 1 महीने में 669 से बढ़कर 734.85 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस दौरान 8 फीसदी का फायदा दिया है.
- बीते 6 महीने में एक्सप्रो इंडिया के शेयर का रेट 118.70 रुपसे से बढ़कर 734.85 रुपये हो गया है. इस दौरान निवेशकों को करीब 500 फीसदी का फायदा हुआ है.
- एक साल में एक्सप्रो इंडिया के शेयर का रेट 33.75 रुपये से बढ़कर 734.85 रुपये पहुंच गया. इस दौरान करीब 2100 फीसदी का रिटर्न इसने दिया है.
ऐसे बढ़ा पैसा
- किसी निवेशक ने 1 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो यह 1 लाख रुपये अब 1.08 लाख रुपये होते.
- किसी ने 6 माह पहले अगर 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू अब 6 लाख रुपये हो गई होती.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: 5 लाख रुपये बन गए 30 लाख, इस स्टॉक ने एक साल में दिया करीब 500 फीसदी रिटर्न
Multibagger Stock Tips: इस शेयर ने 10 साल में दिया 4100% रिटर्न, क्या आपके पास है?