मुंबई: बाजार में आज गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नीचे गिर रहा है. समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स 1355 अंकों का गोता लगाते हुए 48,714.04 पर पहुंच गया है. जबकि निफ्टी 330 प्वाइंट गिरकर 14,540 अंक पर पहुंच गई. आज सुबह 400 अंकों के नुकसान के साथ बाजार खुला और तब से लगातार गिरावट का दौर बरकरार है. हालांकि वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 434.90 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान से 49,594.93 अंक पर आ गया. वहीं निफ्टी 109.35 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान के साथ 14,758 अंक पर कारोबार कर रहा था.
इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक गिरा
सेंसेक्स की कंपनियो में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत के नुकसान में था. बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में थे. वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयर लाभ में थे.
गुरुवार को रही थी बढ़त
पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स 520.68 अंक या 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,029.83 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 176.65 अंक या 1.2 प्रतिशत के लाभ के साथ 14,867.35 अंक रहा था. बता दें कि शुक्रवार को बाजार गुड फ्राइडे की वजह से बंद था इस कारण सभी तरह के कारोबार बंद थे.
चक्रवृद्धि ब्याज पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सरकारी बैंकों को लगेगी 2000 करोड़ रुपये की 'चोट'